YouTube से Video Download कैसे करें? – पूरी जानकारी

दोस्तों internet सभी लोगों के लिए Entertainment का एक most common source बन गया है अभी सिर्फ शहरो में ही नहीं बल्कि बहुत सारे गाँवो में भी internet का use होता है india मे internet connection की थोड़ी दिक्कत है यानि internet में ज्यादा speed नहीं मिलती है. लेकिन अब धीरे धीरे हालात सुधर रहे हैं और बहुत सारे नए नए internet connection आ रहे है तो हमारे कहने का मतलब यह है कि internet का जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अब सभी लोग internet के जरिए बहुत सारे कामों को solve कर लेते है. हम आपको इस article में youtube से video download कैसे करें इसके बारे में बताने जा रहे है

YouTube के बारे में तो आप सब लोग जानते ही होंगे और आपने youtube पर video भी देखे होंगे क्योकि इसकी popularity ही बहुत ज्यादा है अगर हम Google पर किसी video के बारे में search करते है तो उसमे 80% हमको YouTube video show होगा. YouTube में आप songs, movies, games, trailer, serials, comedy, और आप इसमें किसी चीज का tutorial video देखकर आसानी से सीख सकते हो


वैसे तो आपने ये देखा हि होगा की youtube से video download किया जा सकते है. अधिकतर लोग YouTube से video download करने के लिए बहुत सारे Software and Application का उपयोग करते है. अगर आप किसी भी Software या application से video download करते हो तो इसमें आपको बहुत समय लग जाएगा. इसीलिए हम आपको यहाँ पर सीधे हि Youtube से video download करने के बारे में बताएगे. इसमें आपको समय की भी बचत होगी और आप easily तरीके से किसी भी video को download कर पाओगे।


YouTube से video download कैसे करें?


यहाँ पर हम आपको एक बहुत ही simple trick बताने जा रहे है जिससे आप किसी भी video को आसानी से download कर सकते हो YouTube से Video Download करने के लिए नीचे दिए सभी steps follow करे।

step 1:

1. सबसे पहले आपको YouTube पर उस Video को Search करना है जिस Video को आप Download करना चाहते हो। 

2. Video search करने के बाद आपको उस Video का URL copy कर लेना है। जिसको आप download करना चाहते है। 

step 2:

1. अब आपको अपने Browser में यह website open करनी है। Savefrom.net Click Hare 

youtube-se-video-download-kaise-kare





2. website open होने के बाद आपको एक Search tab दिखायी देगी वहा पर उस URL को Past कर दे जो अपने YouTube Video से Copy की थी। 

3. अब यहाँ पर आपको एक Download button दिखाई देगा उस पर click करके आप video को Download कर सकते हो। 

youtube-se-video-download-kaise-kare



दोस्तों अब बात करते है Best YouTube Video Downloading App के बारे में जिसकी मदद से आप किसी भी YouTube Video को Full HD में Download कर सकते हो। 


आज में आपको जिस Best YouTube Video Downloading App के बारे में बताउगा वो बिलकुल Free है और ज्यादातर लोग YouTube Video को Full HD में Download करने के लिए इसी App का इस्तेमाल करते है। 

Best YouTube Video Downloading App For Android


Youtube से Video Download करने के लिए आपको एक Android App को install करना होगा जिसका नाम Vidmate है यह Application आपको Play Store पर नहीं मिलेगी Vidmste App आपको Google से Download करना पड़ेगा। 


Vidmate App को Google से Download करके अपने phone में install कर ले अब में आपको बताता हु की आप YouTube से video download कैसे कर सकते हो Full HD में। 


1, सबसे पहले Vidmate App को open करे अब यहाँ पर YouTube वाले Option को Select करे।

Best-YouTube-Video-Downloading-App-For-Android



2. अब आपको जिस Video को Download करना है उसको YouTube के Search Tab में जाकर Search कर ले।

3. Search करने के बाद Video को Play करे और जब आप Video को play करोगे तब video के निचे एक download button आजायेगा 

youtube-video-downloading-app

 

4. उस पर Click करके आप Video को Full HD में Download कर सकते हो और अगर आपको उसी Video को mp3 में Download करना हो तो आपको यही पर ऊपर उसका भी Option मिल जायेगा आप mp3 को select करके उस video को mp3 में download कर सकते हो।

youtube-video-downloading-app-for-android


दोस्तों आज हमने सीखा कि youtube से video download कैसे करें? उम्मीद है आपको हमारा ये article पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे। 

Leave a Reply