Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए ?

आज के समय में सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है और अपने Messages को Secure रखने के लिए अपने Whatsapp पर किसी Third Party App का इस्तेमाल करके Whatsapp पर Lock लगते है। पर अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। 
 
Whatsapp का एक New Update आया है जिसमे अब सभी को Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाने का Option मिलेगा जो लोग अपने Whatsapp पर Lock लगाने के लिए किसी Third Party App का इस्तेमाल करते थे उनको अब उस
App को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं
है।
 
WhatsApp Fingerprint Lock पहले IOS के लिए available था पर अब यह Feature Android
Phone
में भी आ गया है इस Feature की Help से आप अपने Whatsapp पर Fingerprint Lock लगा सकते हो। 
अपने Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाने के लिए आपको
सबसे पहले अपने
Whatsapp को Update करना है Whatsapp Update करने के लिए Playstore में जाकर Whatsapp Update कर ले। 
Whatsapp Fingerprint Lock को Enable करने के लिए आपको नीचे बताये गए
सभी
step को Follow करना है। 

Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए?

  1. Playstore में जाकर अपने Whatsapp को Update करे। 
  2. Whatsapp को Open करने के बाद Setting में जाये। 
  3. अब Account पर Click करे और Privacy वाले Option को Open करे। 
  4. अब निचे की तरफ Scroll down करे और Fingerprint Lock वाले Option को Open करे। 
  5. यहाँ पर Whatsapp Fingerprint Lock का Option होगा उसको Enable कर दे। 
  6. अब आपको एक बार अपनी Fingerprint को लगाना है और Lock लग जायेगा।
 
Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए ?

 

अब आपके Whatsapp पर Fingerprint lock लग गया है पर अब
आपको
Lock Time को select करना है उसके लिए आपको Fingerprint Lock वाले Option में जाकर Automatically Lock वाले Option में Immediately को Select करना है। आप ऊपर दी गयी image में देख सकते है। 
 
अब जब भी आप अपने Whatsapp को Open करोगे तो आपका Whatsapp आपकी Fingerprint के बिना Open नहीं होगा। 
 
Whatsapp के इस new Feature की Help से आपका Whatsapp और भी ज्यादा Secure हो जायेगा और आपके Whatsapp Fingerprint lock के बिना आपके WhatsApp को कोई भी Unlock नहीं कर पायेगा 
 
अगर आपको Whatsapp Fingerprint Lock लगाने में कोई समस्या आये तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे। 

Leave a Reply