What is HTML in Hindi – HTML क्या है?
HTML क्या है? Hypertext Markup Language को short मे HTML कहते है HTML एक computer की language है जिसका उपयोग website बनाने में किया जाता है और उस website को रंग रूप देने के लिए CSS का उपयोग होता है ये language computer की अन्य languages जैसे C, C++, JAVA आदि के मुकाबले बहुत ही सरल है इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से और बहुत ही कम समय में HTML language सीख सकता है। जब हम HTML की मदद से website बना लेते है तो उसके बाद उस website को दुनिया का कोई भी व्यक्ति देख सकता है।
HTML Full Form
HTML की खोज किसने की थी
HTML की खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन् 1980 में Geneva में की थी HTML एक प्रकार का platform है – independent language का जिसका इस्तेमाल किसी भी platform में किया जा सकता है जैसे Windows, Linux, Macintosh इत्यादि।
HTML का क्या काम है?
आपका web browser html tags को website में नहीं दिखता बल्कि आपके document के अंदर लिखे text को सही तरीके से दिखाने के लिए उन html tags का इस्तेमाल करता है।
आप जब किसी भी website को open करते हो तो आपको उस website में कुछ Text और images दिखाई देती है पर वो सब html code की मदद से ही आपके laptop या mobile screen पर दिखाई देती है Example के लिए में आपको एक code लिख कर दिखता हूँ।
<!DOCTYPE html>
<html>
<body>
<h1>My First Heading</h1>
<p>My first paragraph.</p>
</body>
</html>
ऐसी ही सभी website को HTML code लिख कर बनाया जाता है और इसको रंग रूप देने के लिए मतलब design करने के लिए CSS का इस्तेमाल किया जाता है अब आप सोच रहे होंगे की CSS क्या है? यह भी एक coding language है जिसकी मदद से website को design किया जाता है और html की मदद से text लिखा जाता है एक अच्छी website बनाने के लिए html और css दोनों की जानकारी होना जरुरी है।
अगर आपको html और css जैसी language का अच्छा ज्ञान हो जाता है तो आप website बना कर पैसे भी कमा सकते हो या फिर आपको किसी अच्छी company में web designing की job भी मिल सकती है।
Basics of Html Tags
अगर आपको HTML का ज्ञान नहीं है तो में आपको HTML के कुछ Basics Tags के बारे में बता रहा हूँ ये सभी HTML Tags सभी Beginners को पता होने चाहिए।
- Html tag – <html>
- Head tag- <head>
- Title tag- <title>
- Body tag- <body>
- Heading tag- <h1>
- Bold Text Tag <b>
- Paragraph tag- <p>
- Line break tag- <br/>
- Centering content tag- <center>
- Horizontal line tag- <hr>
मेने आपको 10 Basics HTML Tags बताये है ये सभी Tags ज्यादातर HTML Code में इस्तेमाल होते ही है।
Html Versions
- HTML 1.0
- HTML 2.0
- HTML 3.0
- HTML 3.2
- HTML 4.01
- HTML 5.0
यह सभी Html के Versions है और आज के समय का Latest Version Html 5 है।
How to Learn HTML in Hindi – HTML कैसे सीखे?
अगर आपको लगता है की आपको coding करने में मजा आता है तो में आपको एक ऐसे website का नाम बता रहा हूँ जहाँ से आप कोई भी coding language जैसी – HTML, CSS, PHP, JAVA etc.. free में सिख सकते हो।
किसी भी coding language को सिखने के लिए आपका मन coding सिखने में होना बहुत जरुरी है क्योकि जितनी आसान coding देखने में लगती है असल में उतनी आसान होती नहीं और अगर आपको लगता है की आपको web developer ही बनाना है और अपना career इस field में ही बनाना है तो आप किसी भी coding language को बहुत जल्द सिख जाओगे
Free Coding सिखने के लिए w3schools.com website से आप free में coding सिख सकते हो। और इस website पर आपको सभी coding language सिखाई जाती है।