आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है या फिर अपने किसी पुराने व्यापर को Digital लाकर अपने business में growth लाना चाहते है। या फिर एक blog website बना कर bloging से पैसा कमाना चाहते है।
आज के समय में हर कोई जनता है की business में कम समय में ज्यादा growth और profit लाने के लिए अपने व्यापर को online लाना बहुत जरुरी है।
और कुछ लोग ये भी सोचते है की online पैसे कैसे कमाए और अपने business को digital लाने के लिए क्या करे इसीलिए आज में आपको इस पोस्ट में आपके business को online लाने का पूरा तरीका बताउगा। और आपको यह भी बताउगा यदि आप business नहीं करते है तब भी आप किस तरह online पैसे कमा सकते हो
आपको अपने business को online लेन के लिए एक website बनानी होगी। अगर आप यह नहीं जानते की website क्या होती है तो में आपको बताना चाहुगा website एक digital पहचान होती है जो आपके business को एक पहचान देता है जैसे – आपकी दुकान या ऑफिस आपके business की पहचान होती है।
जिस तरह लोग आपकी दुकान या ऑफिस पर आकर आपसे सामान खरीदते है या आपकी सर्विस लेते है उसी तरह website भी एक डिजिटल स्थान होता है जिस पर लोग mobile या laptop के माध्यम से आकर आपसे आपका सामान खरीदते है या आपकी सर्विस लेते है।
अब आप सोच रहे होंगे की हम अपनी business website कैसे बनाये इसीलिए अब में आपको website कैसे बनाये इस बारे में पूरी जानकारी दुगा।
Website Kaise Banaye
आपको अपनी Blog Website या Business Website बनाने के लिए दो चीज़ो की जरूरत पड़ती है पहला होता है आपका Domain Name ये नाम आप अपनी पसंद का रख सकते है या आपका जिस नाम से business है उसी नाम का आप domain खरीद सकते है। और दूसरी चीज़ होती है आपकी web hosting जो आपकी website का सभी डाटा अपने पास रखती है और जब भी कोई आपकी website को visit या open करता है तो उसको आपकी website दिखाई पड़ती है।
Domain Name क्या होता है?
अगर आप Blogging के लिए कोई नयी वेबसाइट बना रहे या फिर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहते है तो उसके लिए सब से जरूरी होता है domain name जो की आपकी वेबसाइट की पहचान बताता है। दरअशल अगर देखा जाये तो हर वेबसाइट का IP एड्रेस होता है जो की न्यूमेरिकल नंबर के फॉर्म में होता है, जिसको हम याद नहीं रख पते है। इसलिए domain name का इस्तेमाल किया जाता है।
What is domain name in Hindi?
domain name जिसको Domain Naming System (DNS) के नाम से भी जाना जाता है और हर website का एक नाम होता है जिसकी वजह से उस वेबसाइट की पहचान होती है। आप लोग ने देखा ही होगा की हर वेब्सीटेस का कोई न कोई नाम होता है। कभी भी एक नाम की दो website नहीं हो सकती है।
आसान भाषा में समझे तो जैसे की आपकी city में बहुत सरे restaurant होंगे और उनको पहचानने के लिए उनके अलग – अलग नाम भी दिए गए होंगे वैसे ही इंटरनेट की दुनिया में हर वेबसाइट को पहचानने के लिए domain name का इस्तेमाल किया है।
Domain Name कैसे ख़रीदे?
किसी भी website को बनाने के लिए आपके पास domain name होना चाहिए इसीलिए अब में आपको बताउगा की आप किस तरह अपनी पसंद के नाम का domain कैसे खरीद सकता हो।
आज के समय में बहुत सारी domain name registration website इंटरनेट पर available है जहाँ से आप domain name खरीद सकते हो।
तो चलिए जानते है best domain name registration websites जो की काफी popular है और इनकी services भी बहोत अच्छी है।
1) GoDaddy
2) Hostinger
3) Namecheap
4) BlueHost
ऊपर बताई गयी वेबसाइट में से किसी से भी आप domain name खरीद सकते हो और यह सभी वेबसाइटस जानी मानी और popular है। इन सभी वेब्सीटेस पर जो सर्विसेज और फैसिलिटीज दी जाएगी वो एक दूसरे से अलग होगी जिसकी वजह से डोमेन का cost भी कम – ज्यादा देखने को मिलेगा।
Web Hosting क्या है? What is Web Hosting in Hindi
Hosting को अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक digital space है जो हम खरीदते है ताकि हमारी वेबसाइट का जो डाटा है उसको हम उस digital space में रख सके और इस डाटा को कही से और कभी भी access किया जा सके।
किसी भी blog या website में जो images, gif, videos एंड document files etc.होती है उनको web Hosting में रखा जाता है।
Example – जैसे की हम अपनी फोटो, वीडियो, आदि चीज़ो को अपने मेमोरी कार्ड या कंप्यूटर में रखते है ठीक उसी तरह वेबसाइट के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हमे web Hosting की आवश्यकता पड़ती है।
हर कोई चाहता है की इंटरनेट पर उसकी वेबसाइट उसके users के लिए 24*7 available रहे। लेकिन इसके लिए हमे पावरफुल सर्वर की जरुरत पढ़ती है इसलिए हम वेब होस्टिंग का प्रयोग करते है। ताकि हमहारी website इंटरनेट पर 24*7 available रहे।
web Hosting के अंदर हमारा डाटा 24*7 active रहता है जिससे की हमहारी वेबसाइट पर जब भी कोई visit करता है तो हर समय इंटरनेट पर हमहारी website ऑनलाइन रहती है।
Web Hosting कहाँ से ख़रीदे?
अगर आपको blogging करने की लिए एक अच्छी website बनानी है या फिर अपने business को online लाने के लिए एक business website बनानी है तो उसके लिए आपको एक अच्छी web hosting भी खरीदनी पड़ेगी।
अब बात ये आती है की हमें कौन सी hosting खरीदनी चाहिए। अगर देखा जाये तो आज के वक़्त बहुत सारी companies है जो अच्छी सेअच्छी hosting provide करती है।
इस वक़्त इंटरनेट पर hosting बेचने वाली काफी सारी companies की website available है पर यहाँ में आपको best hosting provider companies के नाम बताउगा।
1) GoDaddy
2) Hostinger
3) SiteGroung
4) BlueHost
ऊपर दिए गए best web hosting provider के नाम है। आप इसमें से किसी की भी web hosting को अपनी वेबसाइट के लिए चुन सकते है।
Web Hosting के प्रकार –
जैसा की अब तक हमे ये मालूम हो गया है की web Hosting kya hoti hai तो अब बात करते है की web Hosting कितने प्रकार की होती है।
1) Shared Hosting
2) Virtual Private Server (VPS)
3) Dedicated Hosting
4) Cloud Hosting
आपको कौन से plan की web Hosting चाहिये ये आपकी वेबसाइट की जरूरतों पर निर्भर करेगा। इसलिए अगर आपकी कोई business वेबसाइट या कोई normal blog है तो उसके हिसाब से आप web Hosting का चुनाव करे।
Domain और Hosting खरीदने के बाद क्या करे?
Domain और Hosting को किसी भी provider companies से खरीद लेने के बाद
आपको Domain name और Hosting को कनेक्ट करना होगा। यहाँ पर बहुत से लोगो के दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा की Domain और Hosting दोनों एक ही company से खरीदने चाहिए या अलग अलग तो दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है आप इन दोनों को अलग अलग company से भी खरीद कर एक दूसरे से connect कर सकते है।
Professional website Kaise Banaye
आपको एक अच्छी website बनाने के लिए Coding का ज्ञान होना जरुरी नहीं है बिना coding सीखे भी आप एक अच्छी website बना सकते हो।
Professional Website बनाने के लिए आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते हो इसकी मदद से आप बिना coding के भी एक professional website बना सकते हो।
WordPress kya hai?
wordpress का इस्तेमाल वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए ही किया जाता है। लेकिन wordpress देखा जाये तो यह एक प्रकार का CMS (Content Management System) है जिसको php और mysql languages कीमदद से बनाया गया है। जिसकी वजह से आपको इसपे वेबसाइट बनाने में कोई भी coding करनी की अवशग्ता नहीं होती है।
अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की हमे तो WordPress की knowledge नहीं है तो हम website कैसे दोस्तों wordpress को सीखना बिलकुल भी हार्ड नहीं है आप इसका इस्तमाल करना 1 से 2 दिन में सिख जाओगे और wordpress पर website kaise banaye यह सिखने के लिए आप YouTube का इस्तमाल कर सकते हो।
अगर आप चाहते हो की कम समय और कम किमत में एक professional website बनवाना तो उसके लिए आप किसी wordpress developer को hire कर सकते हो।
यदि आपको कोई wordpress developer नहीं मिल रहा है तो आप इस Email : priyankbagleofficial@gmail.com पर संपर्क करके कम कीमत में अपनी blog website या business website बनवा सकते हो।
Free Website Kaise Banaye
Free Website बनाने के लिए google की तरफ से एक Free Platform बनाया गया है जिसका नाम Blogger है यह google का platform है जिस पर आप फ्री में जाकर website बना सकते है यहाँ पर आपको google की तरफ से free web hosting मिलती है और एक subdomain भी आपको फ्री में मिलता है।
Blogger पर Free Website बनाने के लिए आपको थोड़ा basics coding भी आनी चाहिए अगर आपको coding नहीं आती तब भी कोई दिकत नहीं है आप बिना coding जाने भी blogger पर website बना सकते हो अगर आपको advanced work करना है blogger पर तो सिर्फ उस समय आपको coding की जरूरत पड़ती है।
Blogger क्या है?
ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हम free में वेबसाइट बना सकते है। अगर आपने कोई भी वेबसाइट नहीं बनाई है और सीखने के लिए बनाना चाहते हो तो आप इसकी सुरुवात ब्लॉगर से कर सकते हो। देखा जाये तो ब्लॉगर एक google का ही प्लेटफार्म है, इसका मतलब की यहाँ पर आपका जो डाटा होगा वो पूरी तरह secure रहेगा। वैसे अगर बात करी जाये तो यह बिलकुल free है, इसके लिए domain और hosting की भी जरुरत नहीं पढ़ती है। यह सब सुविधा आपको ब्लॉगर खुद देता है।
Blogger पर website कैसे बनाये?
Blogger पर website बनाने के लिए आपको blogger का basics ज्ञान होना जरुरी है अगर आपको blogger का ज्ञान नहीं है तो घबराये नहीं क्योकि इसको सीखना बहोत आसान है। इसको आ 1 से 2 दिन में पूरी तरह समझ जाओगे और अपनी free website भी बना लोगे।
अब आप सोच रहे होंगे की हम ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना कहाँ से सीखे तो में अब आपको बता दू की YouTube पर बहोत सारे ऐसे YouTube Channel है जो फ्री में वेबसाइट बनाना सिखाते है। तो आप भी youtube पर जाकर website kaise banaye यह search करे और website बनाना सीखे।
यदि आप एक proffesional वेबसाइट बनवाना चाहते है वो भी कम कीमत में तो आप मुझे इस Email: priyankbagleofficial@gmail.com पर मुझसे संपर्क कर सकते हो।
Conclusion –
दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको अब समझ में आ गया होगा की Website kaise banaye
मैंने इस पोस्ट मे उन सारी बातों का जिक्र किया है जो Website बनाने के काम आयंगी और अगर अभी भी मुझसे कोई पॉइंट छूट गया हो तो उसको आप comment sectoin में बता सकते है।
Luduking website kaise banaye