VLC Media Player Banned in India – Latest Update

VLC Media Player Banned in India दोस्तों VLC Media Player को भारत में बंद कर दिया गया है और आप सभी जानते ही होंगे VLC Media Player एक ऐसा media player है जिसको हम कई वर्षो से अपने computer और laptop में इस्तेमाल करते आ रहे है। पर अब सवाल यह आता है की इस media player को India में ban क्यों किया गया है। 

दोस्तों VLC Media Player एक software है जिसका इस्तेमाल एक media player के रूप में हम करते है जैसे – Video चलाने के लिए और audio song चलाने के लिए। 

अब सवाल यह है की VLC Media Player को India में banned क्यों किया गया है तो दोस्तों में आपको बताना चाहूँगा की Indian government ने VLC Media Player Banned इसीलिए किया है क्योकि इस software का चीनी के साथ कनेक्शन है और इसमें एक hacker group भी शामिल है। 

जिसका नाम cicado है और यह hacker group एक बड़े cyber attack को अंजाम देने के लिए VLC Media Player का सहारा लेते और VLC Media Player के जितने भी users है उनके system में malicious malware के द्वारा cyber attack करते। 

VLC Media Player को India में banned कर दिया गया है अब कोई भी व्यक्ति VLC Media Player की website से इस software को download नहीं कर सकता है। 

जिनके system में VLC Media Player पहले से installed है वो लोग VLC Media Player का इस्तेमाल अब भी कर सकते है पर जैसा की आपको पता चल गया है Indian government ने VLC Media Player banned कर दिया है तो आपको भी इस software को अपने system से uninstall कर देना चाहिए। 

VLC Media Player Banned in India इसको बंद करने के लिए government बहोत समय से प्रयास कर रही थी पर अब इस software का चीनी कनेक्शन होने और hacker group के साथ जूड कर cyber attack करने की सुचना मिलने पर इसको अब इंडिया से banned कर दिया गया है। 

Leave a Reply