What is the Full Form of USB : आप सभी ने अपने Computer और Laptop में लगे USB Ports तो देखे होंगे पर क्या आपको पता है USB का Full Form क्या होता है? और क्या आप यह जानते है की USB 2.0, 3.0 और 3.1 इन सभी version का क्या मतलब होता है। अगर आप यह सभी बाते नहीं जानते है और जानना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े।
USB Full Form in Computer
USB Full Form : Universal Serial Bus यह USB का Full Form होता है। computer के साथ USB Devices को connect करने के लिए हम USB Cable का इस्तेमाल करते है
Computer में USB Device के connect होने के बाद हम अपने computer से USB Device में Data Transfer कर सकते है और USB Device से कोई भी DATA अपने computer में भी transfer कर सकते है।
USB devices क्या है?
USB Devices वो होती है जो हम computer के साथ connect कर सकते है और आज के समय में हम USB Devices का ही ज्यादा इस्तेमाल करते है में आपको नीचे कुछ USB Devices के नाम बताता हूँ जैसे :-
- Smartphone
- Pen Drive
- Digital Camera
- Mouse
- Keyboard
- Printer
- Tablet
- Webcams
- External Drive
यह सभी USB devices होती है
Types of USB Versions
आज के समय में 5 प्रकार के USB Versions होते है अगर आपको यह नहीं पता की USB Versions क्या है तो में आपको बताना चाहूँगा जिस तरह समय अनुसार Technology में जरूरत के अनुसार बदलाव होते है उसी तरह शुरूवात में बनी USB Technology आज के समय के अनुसार बहोत पुरानी है और बहोत Low Speed पर काम करती है।
इसीलिए Technology को हमेशा update किया जाता है जिससे हमें fast speed मिलती है और USB Versions भी इसीलिए बने थे क्योकि समय अनुसार उनको भी update किया गया जैसे सबसे पहले USB 1.0 Version बना था पर यह आज के समय अनुसार बहोत slow है इसीलिए इसको update किया गया और आज के समय का Latest Version USB 3.2 है।
USB के सभी Versions यह है – (USB 1.0, USB 2.0, USB 3.0, USB 3.1, USB 3.2)
USB Versions Speed
- USB 1.0 (12 MBPS)
- USB 2.0 (480 MBPS)
- USB 3.0 (5 GBPS)
- USB 3.1 (10 GBPS)
- USB 3.2 (20 GBPS)