UPI क्या होता है? – UPI Full Form in Hindi

UPI क्या होता है? – What is UPI in Hindi


UPI एक online payment system है जो की आज कल हर online payment app मैं दिया जा रहा है। इसके जरिये आप किसी को भी अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकते है वो भी उसकी बैंक डिटेल्स जाने बिना सिर्फ upi id के सहारे।

UPI इसलिए खाश है क्युकी इससे payment करने के लिए बार बार हमे अपने कार्ड की डिटेल्स नहीं डालनी पढ़ती है जिससे हमारा समय बचता है और पेमेंट करना भी बहुत आसान रहता है, इससे हम अपना mobile, DTH और electricity bill भर सकते है, Train, Airline tickets, Cab ये सब भी book कर सकते है और यदि आपके पास Debit Card या Cash ना हो फिर भी आप बाजार से सामान खरीदकर उसका payment upi के through कर सकते है |



UPI Full Form in Hindi


UPI का Full Form – Unified Payment Interface होता है और अगर देखा जाये तो इसकी सुरूवात NPCI – National Payments Corporation of India के द्वारा 2015 में की गयी थी।

What is BHIM UPI ID


BHIM UPI ID एक ID है जैसे की सभी online payment करने वाली App में होती है वैसे ही BHIM UPI ID होती है जिसकी साहिता से हम ऑनलाइन पेमेंट के जरिये किसी के भी बैंक खाते में आसानी से पैसे जमा कर सकते है और अपने खाते मैं मँगवा भी सकते है।

हर App में अलग अलग UPI ID बनती है जैसे की Paytm के लिए – mobilenumber@paytm इस तरह की UPI ID होती है।

 

How to Register Bhim App in Hindi

 

STEP 1

सबसे पहले Google Playstore मैं जाकर आपको BHIM App को install करना होगा Install करने के लिए यहाँ click करे BHIM App

STEP 2

BHIM App को install करने के बाद open करे और अपनी language choose करे।

STEP 3

उसके बाद मैं Allow us to access आएगा जिसको आप Let’s get started कर दीजिये।

STEP 4

अब यहाँ पर verify mobile no. आपसे पूछेगा जिस पर आपके पास एक code आएगा , यहाँ पर आपको वही number देना होगा जो आपके band a/c से link है।

STEP 5



Mobile number verifired होने के बाद आप को BHIM के लिए 4 अंक का एक PIN/Passcode डालना होगा। STEP 6

ये सभी steps follow करने के बाद एक बैंक की लिस्ट आएगी जिस मैं आपको अपना बैंक Select करना होगा।


How to Create UPI ID through BHIM App



अब आपका BHIM App पर Account बन जायेगा, अब आप सोच रहे है UPI ID कैसे बनाये UPI ID बनाने के लिए निचे बताये गए steps को follow करे।



अभी जो आपको ऊपर steps बताये गए थे उनसे आपका BHIM Account बना था अब आपको UPI ID कैसे बनाये इस बारे में बतायेगे। 


STEP 7

अब बैंक के लिए pin सेट करने के लिए हमे Bank a/c पर click करना होगा और फिर वहा से set upi pin पर click करना होगा।
STEP 8

यहाँ पर आप अपना ATM Card के ऊपर लिखे 16 अंक में से आखरी के 6 अंक को enter कर दीजिये और साथ मैं ही valid/expiry date को भी enter करने के बाद नीचे (✓) पर क्लिक कर दे |

STEP 9

click कर ने बाद आपके mobile number पर एक OTP (One Time Password) आएगा और नीचे आपसे 6 digit का set upi pin मांगेगा जो की आपको बहुत ध्यान से देना होगा जो आपको याद रहे।





यह सभी steps को follow करने के बाद आपका BHIM App पर Account और UPI दोनों बन गए है अब आप UPI से किसी को भी पैसे भेज सकते है या अपने Bank Account में मँगवा भी सकते है।



UPI से Money Transfer कैसे करे?


आज कल अधिकतर सारी एप्लीकेशन (BHIM, Paytm, PhonePay, Google Pay etc) UPI की सुविधा देती है जिसके जरिये हम पैसे आसानी से transfer कर सकते है |

अब आपको में Paytm UPI से money transfer करना सिखाऊंगा।



Paytm UPI से Money Transfer कैसे करे?

 

Step 1

सबसे पहले आप अपने paytm app में login कर लीजिये और उसके बाद आपको ऊपर ही BHIM UPI का option मिलेगा उसपे click करिये।

Step 2

फिर आपको ऊपर UPI Money Transfer दिखेगा उसके नीचे आपको जिसके खाते मैं पैसे भजने है उसका UPI ID डाल के proceed करना होगा |

Step 3

उसके बाद ऊपर उस व्यक्ति का पूरा नाम नाम आ जायेगा जिस के खाते में आप पैसे भेज रहे होंगे, और नीचे जितना amount भेजना है वो डाल के proceed कर दे।

Step 4

आगे आपसे confirm money transfer पूछेगा उसपे click कर के आपको अपना Passcode PIN डालना है।


PIN डालने के बाद आपके सामने sucessful transcation का message आ जायेगा और यह पैसे उसके bank में transfer हो जायेगे जिसकी UPI ID अपने डाली थी। 



 

How to Transfer Money Without UPI – UPI बिना पैसे transfer कैसे करे?


Step 1

सबसे पहले आपको App को open करके upi money transfer वाले option पर जाना है और फिर UPI वाले option में आपको bank account number और IFSC no. डालना है और नीचे उस व्यक्ति का नाम जिसके bank में आप पैसा भेज रहे है।

Step 2

फिर जितना amount आप Transfer करना चाहते है वो डाल दीजिये, फिर proceed पर click कर दे और फिर आपसे UPI PIN पूछेगा PIN डाल दे और फिर कुछ ही सेकंड में आपका पैसा ट्रांसफर हो जयेगा। 

 
 
 

Advantages of UPI




1) No transaction charges

अगर हम upi के माध्यम से किसी को पैसा भजते है तो वो पैसा सीधा एक Bank Account से दूसरे Bank Account में चला जाता है जिससे की कोई भी charges नहीं लागता है | यदि पैसा wallet से bank a/c में भेजा जाये तो वहाँ कुछ charges देना पढता है |

2) Any time Payment

UPI की माध्यम से हम किसी भी समय (24X7) पैसो का लेन – देन बहुत आसानी से कर सकते है |

3) Add Multiple Bank Account

कई बार क्या होता है की किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा खाते होते है तो आप इसमें कोई भी bank a/c को जोड़ (Link) सकते है |

4) Multiple Options

हमे इसके द्वारा पैसे का लेन – देन करने के लिए काफी सुविधाएं मिल जाती है जैसे – Aadhar card, VPA, IFSC card, Bank Account no. , Mobile no. आदि |

5) Security

इसके इस्तेमाल से आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं देनी पढ़ती है क्युकी इसमें सिर्फ एक ID की मदत से आसानी से transaction हो जाता है |

 
 
6) UPI Full Form in Hindi
 
UPI का Full Form – Unified Payment Interface होता है और इसकी सुरूवात NPCI – National Payments Corporation of India के द्वारा 2015 में की गयी थी।
 
 
7) What is UPI PIN
 
UPI PIN कुछ अंको की Digit होती है Example – 1234 और यह UPI से money transfer करते समय आपको PIN डाल कर money transfer करने की permission देता है अगर upi pin कोई गलत डालता है तो money transfer नहीं हो पायेगा। 

Leave a Reply