आज में आपको इस पोस्ट की मदद से English keyboard से Hindi कैसे लिखे इस बारे में बताउगा How to type in hindi using english keyboard
आज के समय में भी बहोत लोग हिंदी में message भेजना पसंद करते है तो इसलिए आज भी वो लोग english to hindi typing keyboard की मदत से hindi में maggage भेजा करते है।
इतना ही नहीं कई बार ऐसा होता है की हमें हिंदी में ही एप्लीकेशन या दस्तावेज़ बना के भेजना होता है और उस वक़्त हम english to hindi typing keyboard की मदद से हिंदी में लिख सकते है।
अगर देखा जाये तो english to hindi typing keyboard भी अधिकतर सभी के फ़ोन में देखने को मिल ही जाता है क्योकि जो लोग हिंदी में message भेजना चाहते है उनको कोई भी परेशानी ना हो।
How to Type in Hindi using English Keyboard
अगर आप किसी को हिंदी में message भेजना चाहते हो तो आप बहुत ही आराम से किसी भी message को english to hindi typing keyboard के App या software के जरिये हिंदी में message भेज सकते हो।
यहाँ पर में आपको इन्ही में से एक App के बारे बताऊंगा जिसका नाम google indic keyboard है आपको यह playstore में मिल जायेगा जिसकी internal capacity 21 MB है।
इसमें आपको हिंदी के साथ – साथ भारत में प्रयोग होने वाली सारी भाषा मिल जाएँगी। जिसकी साहयता से आप किसी भी भाषा में अपना सन्देश भेज सकते हो।
How to Download English to Hindi Typing Keyboard
अगर आप किसी को हिंदी मैं massage लिख कर भेजना चाहते हो तो आप सिर्फ एक app की मदत से किसी को भी आसानी से english to hindi typing keyboard के जरिये हिंदी में message भेज सकते हो।
आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आप अपने फ़ोन के playstore में जाइये और वह search box में google indic keyboard लिख कर search करे और google indic keyboard App को install कर लीजिये।
एक बार जब google indic keyboard डाउनलोड हो के इनस्टॉल हो जाये तो उसका उपयोग करके आप हिंदी या भारत की किसी अन्य भाषाओ में सन्देश लिख कर भेज सकते है।
How to Enable Google Indic keyboard
Step 1) google indic keyboard को open करते ही आपके सामने enable in settings का option आएगा जिसपे आपको click करना होगा।
उसके बाद manage keyboard का interface आपके सामने खुल जायेगा जहा पर आपको google indic keyboard को ON करना। होगा।
Step 2) अब आपको Select Input Method के option पर click करना होगा जिससे google indic keyboard आपके default input method बन जाये।
Step 3) इसके बाद कुछ permission आपसे मांगी जाएगी जिसपे आपको allow करते चले जाना है।
Step 4) यह सब हो जाने के बाद Choose your theme का विकल्प आएगा जहा पर आप अपने input keyboard की theme को select कर सकते है ।
Different Google Indic Keyboard Layouts
1) Transliteration Keyboard mode – इस में आप english keyboard use कर के ही hindi में type कर सकते है. अगर आपको हिंदी के अलावा किसी और भाषा में output चाहिए तो आप वो सेलेक्ट कर सकते है।
जैसे – Namaste – नमस्ते
Aap kaise hai – आप कैसे है
2) Handwriting mode – इस layout में आप direct अपनी मोबाइल स्क्रीन पर अपनी फिंगर से कुछ भी हिंदी में लिख सकते है और वो अपने आप screen पर type हो जायेगा।
3) Hinglish mode – अगर हम hindi keyboard layout को select कर लेते है तो हिंदी भाषा as a input language हो जाएगी। इसे करने से हमे English और Hinlisgh दोनों में word अपनी keyboard पर दिखेगा।
List of Google Indic Keyboard Input Languages
इस कीबोर्ड में आप हिंदी के अलावा भारत की अन्य भाषाओ में भी सन्देश भेज सकेंगे जैसे की –
- English keyboard
- Assamese keyboard
- Bengali keyboard
- Gujarati keyboard
- Hindi keyboard
- Kannada keyboard
- Malayalam keyboard
- Marathi keyboard
- Odia keyboard
- Punjabi keyboard
- Tamil keyboard
- Telugu keyboard
F&Q
Ques 1) Google indic keyboard को कहा से डाउनलोड करे ?
Ans 1) Google indic keyboard को आप आसानी से फ्री में playstore से डाउनलोड कर सकते है।
Ques 2) google indic keyboard की सहिता से हम कितनी भाषा लिख सकते है ?
Ans 2) google indic keyboard की मदत से हम इंग्लिश के साथ हम 11 और भाषा में massage को लिख कर भेज सकते है।
Ques 3) क्या हम google indic keyboard की मदत से सिर्फ भारत की local लैंग्वेज को ही लिख सकते है?
Ans 3) जी हाँ, इस english typing keyboard की मदत से हम केवल भारत की local भाषा ही लिख सकते है।
जैसे की – Hindi, Assamese, Kannada, Bengali, Gujarati, Telugu, Malayalam, Odia, Punjabi, Marathi, Tamil.
Ques 4) क्या हम इस कीबोर्ड पर hinglish मैं type कर के hindi मैं output पा सकते है ?
Ans 4) जी हाँ, अगर आपको किसी को हिंदी में सन्देश भेजना हो तो आप english keyboard पर ही उस हिंदी सन्देश को hinglish में type कर के भेज सकते है।
Conclusion –
दोस्तों आशा करता हूँ की आज का पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा जो की How to type in hindi using english keyboard पर लिखा गया है।
दोस्तों कई बार अक्सर ऐसा होता है की हमे कोई सन्देश english के जगह hindi में भेजना पड़ता है, लेकिन english keyboard की वजह से हम hindi typing नहीं कर पाते है. इसलिए अब इस लेख के जरिये बहुत आसानी से आप hindi typing अपने फ़ोन के english keyboard पर कर सकेंगे।
अगर आपका कोई दोस्त या घर वाले हो जिनको hindi या अन्य भारती भाषा type करने मैं परेशानी हो रही हो तो उन्हें भी google indic keyboard के बारे में जरूर बताइयेगा।