Top 6 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है

Top 6 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है

YouTube एक बहुत अच्छा platform है जहा पर आप अपनी Knowledge को लोगो साथ शेयर करके YouTube से Earning कर सकते हो 
अगर आप एक YouTuber बनने की सोच रहे है या फिर आप एक youtuber है तो आज में आपको Top 6 Application के बारे में बताउगा
जिसकी मदद से आपका काम बहुत ज्यादा आसान हो जायेगा और आप अपने
channel को आसानी से manage कर सकते हो। 

Top 6 Android application जो हर एक YouTuber को इस्तेमाल करनी चाहिए?


1. Creator Studio


Top 5 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है
Creator Studio YouTube द्वारा ही बनाई गयी
Official Android Application है इस application की मदद से आप अपने YouTube Channel को आसानी से manage कर सकते हो इस एप्प में आप अपने
channel का Analytic check कर सकते हो अपने Subscriber देख सकते हो अपने video पर live views देख सकते हो Watch Time Check कर सकते हो और सभी Comments को read कर सकते हो और उनका replay भी दे सकते हो। इस application में और भी बहुत सरे
futures है। 

2. You Tages 

Top 5 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है

You Tages एक ऐसी application है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को SEO performance में Boost कर सकते हो इस एप्प से आप किसी के भी YouTube Video का link इस एप्प में डाल कर उसकी Video के Keywords का पता लगा सकते हो
या फिर इस एप्प में आप कोई भी
Title लिख कर उस title के best keywords जान सकते हो। 

3. KineMaster – Pro Video Editor


Top 5 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है
KineMaster एक Professinoal Video Editing aplication है इस application की मदद से आप अपने video को बहुत अच्छे से edit कर सकते हो इस एप्प में आपको बहुत सरे futures मिल जाते है जैसे आप अपने video में Text , image या फिर Effects and transition Add कर सकते हो पर इसमें आपको KineMaster का watermark देखने को मिलेगा
अगर आप अपने
video में watermark नहीं चाहते हो तो आप इसका monthly
subscription Buy
कर सकते हो जिसमे आपको watermark नहीं देखने को मिलेगा।

4. AZ Screen Recoder

Top 5 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है


यह एक Screen Recoder Application है इसकी मदद से आप अपने mobile phone की screen recorde कर सकते हो और
इसमें आपको
YouTube पर अपने Mobile screen को Live Stream करने का option भी आपको मिलता है। 

5. Pixale Lab


Top 5 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है

इस application की मदद से आप अपनी video के Thumbnail बना सकते हो और Channel Art भी बना सकते हो और यह एप्प बिलकुल Free है इस एप्प का इस्तेमाल काफी YouTuber करते है। 


6. Realtime Subscriber Count 


Top 5 Android Application सभी YouTubers के लिए बहुत जरुरी है



यह Application आपके youtube channel के subscriber को real time में count कर के बताएगी और इस application को बार बार open करने की जरूरत नहीं है क्योकि यह अप्प आपकी mobile screen पर ही live subscriber count कर के दिखाएगी जैसे आपकी screen पर Time दिखाई देता है वैसे ही subscriber live count होते हुए दिखाई देंगे। 



यह सभी Application आपको Play store पर Available मिल जाएगी और ये सभी Top 6 application
YouTuber
इस्तेमाल करते है तो आप भी ये सभी application का इस्तेमाल करके अपनी YouTube Journy को आसान बनाये। 





अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अगर आपका कोई सवाल है तो comment कर के जरूर पूछे मुझे आपके सवाल का उत्तर देने में खुशी होगी। 

Leave a Reply