TikTok से पैसे कैसे कमाए ?
![]() |
Tik Tok se paise kaise kamaye? |
के जवाब देंगे और आपको TikTok के बारे
में कुछ अन्य रोचक बाते भी बताएगे
तो आप ये जरूर सोचते है की ये लोग वीडियो क्यों
बनाते है इन्हे कुछ मिलता भी है या नहीं , अगर
इन्हे पैसे मिलते भी है तो कहा से मिलते
है
के Time प्रत्येक 10 moblie user में से एक user तो TikTok Use करता ही है india में यह तेजी से बढ़ता हुआ Network है आप TikTok पर 15 sec. का वीडियो बना सकते हो वैसे
तो सभी लोग timepass के लिए
ही वीडियो बनाते है लेकिन उनको ये नहीं पता की आप TikTok से Earning भी कर सकते हो कुछ लोग ये भी सोचते है की TikTok में तो कोई ऐसा Option है ही नहीं जिससे earning होती है तो दोस्तों आज हम
आपको यही बताएगे की आप TikTok से पैसा
कैसे कमा सकते है इसमें fun के साथ
आप पैसे कमा सकते है तो चलिए सुरु करते है
TikTok पर आप किस प्रकार पैसे कमा
सकते हो।
followers अच्छे है मतलब आपको Followers ज्यादा है तो आप अच्छी earining कर सकते हो , अगर आप TikTok पर Famous नहीं हो और आपके followers नहीं है तो घबराए नहीं आज
हम आपको कुछ ऐसी tips देने
वाले है जिससे आप अपने followers
बढ़ा सकते हो और famous
होकर काफी अच्छी earning
कर सकते हो
आपको earning के तरीके
बताने से पहले आपको ये बताते है की आप किस प्रकार अपने TikTok follower increase कर सकते हो
TikTok पर follower कैसे बढ़ाए ? How to increase TikTok Followers
? दोस्तों अगर आपको भी TikTok पर followers बढ़ाने है तो आपको ये Tips follow करनी चाहिए आप अगर इन Tips को follow करते है तो आपके followers जरूर increase हो जाएगे फिर आप TikTok से Earning कर सकते हो
1. सबसे पहले आपको अपना TikTok का Account Open करना है और एक user को search करना है जिसका नाम @Tiktok_india है इसको आपको follow करना है आपको इसको follow इसलिए करना है क्योकि ये Account इंडिया के सभी बड़े TikTok User को Follow करता है
2. अब आपको उनको भी follow करना है जिनको @Tiktok_india ने भी follow कर रखा है आपको ज्यादा
उन्हें follow करना है
जिनके पास crown है आपको
थोड़ी थोड़ी देर में सबको follow
करना है
3. एक दिन रखने के बाद आप इन
सभी को unfollow कर सकते
है ध्यान रखने योग्य बात ये है की आप जब भी किसी को follow करे तो वो user crown user हो तो
आपके follower धीरे
धीरे बढ़ने लगेंगे और ये आपके real
follower होंगे अगर आपकी कोई video viral हो जाती है तो भी आपके follower काफी बढ़ जाएगे
नहीं होते , अगर आप
किस ऐसे app का इस्तेमाल करते हो तो न
तो आप Famous होंगे न
आपके likes बढ़ पाएगे
और आपको Earning भी नहीं
होगी और आपका account भी delete हो सकता है तो आप इन सब
चीजों से दूर रहे और अपनी मेहनत और creative पे ज्यादा ध्यान दे
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money on TikTok)
दोस्तों हम 3 तरीके से tiktok पे पैसे कमा सकते है
1. Paid Promotion:-
अगर आप TikTok पर famous हो जाते हो तो बहुत सी ऐसी Company होती है जो अपने product का paid promotion करवाती है paid promotion में company आपको अपना product review के लिए देते है आप अपने account पर उस product का review करेंगे तो आपको company पैसा देती है आपको
पैसा कितना मिलेगा ये सब आपके follower
पर निर्भर करता है जितने अधिक follower होंगे आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे तो अगर आप Top TikTok User हो तो company वाले आपसे contact करेंगे अगर आप थोड़े कम famous हो और आपके कम follower है तो आप उस company से contect कर सकते हो अगर आपके link से कोई भी व्यक्ति उस product को खरीदता है तो आप उससे
पैसा कमा सकते हो
2. TikTok Contest :-
सारे #tegs दिखाए
देंगे अगर आप इन #tegs का उपयोग
अपनी वीडियो में करते हो और contest
जित जाते हो तो आपको बहुत सारे इनाम दिए जाते है जैसे laptop ,moblie phone वगेरा जो भी उस #teg पर प्राइस होगा वो आपको मिल
जाएगा
3. Gifts :-
आपको गिफ्ट भेज सकते है और बड़ी बड़ी कम्पनिया भी आपको gifts भेजती रहती है और इसमें एक
कॉइन सिस्टम भी होता है जितने ज्यादा आपके पास coin होंगे आप उससे भी पैसे earn कर सकते हो अगर आपका कोई blog या YouTube Channel है तो आप उसका prmoction करके भी पैसे earn कर सकते हो।
नोट:- दोस्तों वैसे TikTok में अपनी तरफ से कोई ऐसा Option नहीं है जिससे आप
पैसे कमा सकते है TikTok की एक news के अनुसार TikTok इसपर काम कर रहा है जिससे
की वो अपने users को पैसे
दे सके दोस्तों TikTok एक अच्छा माद्यम है पैसे
कमाने का लेकिन ये पैसे या तो आपको आपके follower देते है या company वाले आप Tiktok में fun के साथ earn कर सकते हो।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे
comment करके बता सकते है
हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे।