Sandeep Maheshwari Biography in Hindi – Motivational Quotes

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Sandeep Maheshwari का जन्म दिल्ली के मिडिल क्लास फ़ैमिली में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई और कॉलेज की पढ़ाई किरोरीमल कॉलेज में की, पर उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले ही कॉलेज छोड़ दिया था। उनकी जीवन की कहानी कुछ इस तरह से स्टार्ट होती है… ( Sandeep Maheshwari Biography )

Sandeep Maheshwari Age

Sandeep Maheshwari की Age 39 Years है। और Sandeep Maheshwari का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था। संदीप को बचपन से ही ऐसा लगता कि वो जीवन में बहुत कुछ कर सकते है लेकिन उनकी सफलता की सीढ़ी इतनी आसान नही थी।

उनके बचपन के बारे में उन्होंने सेमीनार में ज्यादा कुछ नही बताया था लेकिन अपने पिता के व्यापार के बार में बताया था | संदीप जब 10वी कक्षा में थे तब उनके पिता का व्यापार ठप हो गया जिससे उनके पिताजी खुद काफी निराश हो गये | संदीप के पिता का एल्युमीनियम का व्यापार था जिसकी शुरुवात उन्होंने 70 के दशक में एक पार्टनर के साथ की थी जो शुरुवात में बहुत अच्छा चला था लेकिन 80 के दशक के अंत तक आते आते किन्ही कारणों की वजह से बंद हो गया था।

इसके बाद Sandeep Maheshwari की माँ ने खजूर के पान बनाने का काम शुरू कर दिया और संदीप उन खजूर के पानो को बेचा करते थे। इसके लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पर्चे बनवाए थे कि खजूर के पान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है।

हालांकि उन्होंने इस काम में अपने परिवार के साथ खूब मेहनत की थी लेकिन वो ज्यादा नही चल पाया और आखिर में बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने स्ट्ड, प्फो की दूकान खोली। 90 के दशक में मोबाइल की शुरुवात नही हुयी थी इसलिए स्ट्ड की दूकान का अच्छा काम था। इस दूकान पर वैसे तो उनकी माँ बैठती थी लेकिन कभी कभी स्कूल से आने पर वो खुद भी बैठते थे।

Sandeep Maheshwari ने उस समय तक केवल ये सोच रखा था कि 10-15 हजार हर महीना कमाने में भी लोगो को कई साल लग जाते है और ये लड़का केवल 21 साल की उम्र में इतने पैसे कैसे कमा रहा है।

तब से उन्होंने सोच लिया कि “अगर ये लड़का ऐसा कर सकता है तो मै ऐसा क्यों नही कर सकता हूँ “ उस वक़्त उनके मन में “आसान है ” शब्द आया जो उनकी सभी प्रेरणादायी स्पीच का थीम है, इसी शब्द ने उनके मन में नई उर्जा भर दी, अब उस समय वो अपने सभी दोस्तों को बोलने लग गये थे कि ” पैसा कमाना बहुत आसान है और कुछ दिनों में मै भी लाखो रूपये गिनुगा ” उनकी बात सुनकर सब उन्हें पागल कहते थे।

Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi

सबसे बड़ा रोग है क्या कहेंगे लोग – सबसे बड़ा रोग कि क्या कहेंगे लोग.. यह इस दुनिया का सभी डरो में सबसे बड़ा डर है. सभी लोगो के अंदर एक खास टेलेंट होता है और काम करने का जूनून भी. बस उन लोगो के अंदर एक डर बैठा रहता है और वह डर होता है – लोग क्या कहेंगे

हमेशा अपनी मजबूती को देखो – आपको क्या लगता है की लोगो के दुखो का असली कारण क्या है – रोटी, कपडा, मकान या रिश्ते. नहीं ! यह चीजे लोगो के दुखो का कारण नहीं है. मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो अगर चाहे तो उसके पास जितना भी है उससे भी सन्तुष्टि कर सकता है. मनुष्य के पास जो सबसे बड़ी पवर है वह है सोचने की क्षमता.

असफल होना हार नहीं होती – Sandeep Maheshwari ने आपने किसी बिज़नेस में हाथ आजमाया. कुछ समय तक बिज़नेस अच्छा चला और फिर अचानक आपको घाटा हुआ और आपका बिज़्नेस देखते ही देखते खत्म हो गया. अब आप क्या करोगे ! खुद को हारा हुआ समझ कर ज़िन्दगी भर खुद को कोसते रहोगे या फिर इस अनुभव से सीख लेकर आगे कुछ बड़ा अचीव करोगे।

जैसा आप सोचोगे वैसा आप बन जाओगे – आप इस दुनिया में जिन लोगो को देखते हो उनमे से कई लोग अपने जीवन में काफी अच्छी पोज़िशन पर होते है तो वही कुछ लोग जीने के लिए रोज संघर्ष करते रहते है. आखिर ऐसे लोगो में क्या अंतर है ? यह अंतर होता है सोच का.

Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in Hindi

  • खुद की नजरो में ऊपर उठो
  • अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो
  • लाइफ बदलनी है तो अपनी Habits बदले
  • दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं
  • पैसा चाहिए तो हमेशा सीखने की कोशिश करो
  • लाइफ की सबसे बड़ी Success है Health
  • कुछ बड़ा करना है तो कठोर निश्चय करे

Sandeep Maheshwari Motivational Video

अगर आप Sandeep Maheshwari की सभी Motivational Video देखना चाहते है तो आप उनके Official YouTube Channel पर जाकर देख सकते हो।

Sandeep Maheshwari YouTube Channel – Click Hare

Sandeep Maheshwari Social Media

Sandeep Maheshwari Website

Sandeep Maheshwari Website – Click Here

अगर आपको Sandeep Maheshwari की Biography अच्छी लगी और अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपनी जिन्दगी में कुछ बड़ा करने का motivation मिला तो आप इस पोस्ट को अपने Best Friend के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply