PHD Full Form in Hindi : यह प्रश्न अधिकतर हर किसी के दिमाग में आता है लेकिन बहुत से लोगो को इसका जवाब पता ही नहीं होता है। यदि आप इसका जवाब और इसके साथ साथ PHD क्या है वो भी जानना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े।
PHD को सबसे सर्वोच्च उपाधि माना जाता है। इसको प्राप्त करने के बाद आपके नाम के पहले Dr. (Doctor) लग जाता है। जिसकी वजह से समाज में एक अलग ही सम्मान के साथ लोग आपको देखते है।
PHD का Full Form क्या है?
PHD Full Form – Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी) यह PHD का फुल फॉर्म होता है और पीएचडी को हिंदी में (विद्या चिकित्सक) कहते है।
PHD को उच्च degree का दर्जा दिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति अपने नाम के आगे Doctor (Dr.) लगाने के लिए सक्षम हो जाता है।
PHD क्या है?
Ph.D भी हर कोर्स की तरह ही एक कोर्स होता है। लेकिन फर्क इतना होता है की PHD सबसे उच्च डिग्री मानी जाती है। Ph.D करने का मतलब होता है की किसी भी विषय में expert बनना। लेकिन यह एक बात याद रखियेगा की जिस विषय को आप चुने वो विषय आपकी master degree में होना चाहिए।
इसको करने के बाद आप अपने नाम के आगे Dr. लगा सकते है। PHD करने के बाद आप रेसेअर्चेर, प्रोफेसर या एनालिसिस भी बन सकते है।
PHD का Time Duration
PHD कोर्स को पूरा करने के लिए 3 साल लगते है। लेकिन अगर आप कोई ऐसा विषय चुनते है जिसकी समय अवधि 5 या 6 साल है तो आपका कोर्स उतने समय में ही पूरा होगा। PHD कोर्स को करने की समय अवधि आपके विषय और उसके समय अवधि पर निर्धारित करता है की आपका कोर्स कितने साल में पूरा होगा।
PHD करने की फीस
अगर बात करी जाये PHD कोर्स के फीस की तो यह हर कॉलेज के हिसाब से अलग – अलग होती है। कुछ private कॉलेज में फीस कम होगी और कुछ में दुसरो के मुकाबले अधिक होगी। इसलिए जिस कॉलेज में आप PHD करने की सोच रहे है उसकी फीस आप वहा जाकर ही पता लगाए।
वैसे आमतौर पर private कॉलेज से PHD करने की फीस लगभग 1.5 लाख से लेकर 4 लाख तक होती है। अगर आपने एग्जाम में अच्छे मार्क्स हासिल किये है तो आपको सरकारी कॉलेज भी मिल सकता है। सरकारी कॉलेज की फीस private के मुकाबले बहुत ही कम होती है।
PHD subjects
ऐसे बहुत से विषय होते है जिसमें आप PHD कर सकते है। इसलिए ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस विषय पर PHD करना चाहते है।
- Zoology
- Physics
- Mathematics
- Pharmacy
- Accounting
- Arts
- History
- Psychology
- Home Science
- English
- Hindi
- Public Policy
- Agriculture
- Computer Science
- Economics
- Geography
PHD करने के फायदे क्या है?
PHD करने से पहले उसके लाभ क्या है वो आपको पता होना चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आपके career पर क्या लाभ होगा और किस क्षेत्र में यह फायदेमंद होगा।
1) PHD डिग्री हासिल करने के बाद आपके नाम के आगे doctor शब्द जुड़ जाता है।
2) अगर आप किसी विषय में PHD करते है तो आप फिर उस विषय के expert कहलाते है।
3) PHD डिग्री को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उच्च डिग्री मानी जाती है।
4) एक बार PHD हो जाने के बाद आप चाहे तो किसी भी position के लिए job में आसानी से apply कर सकते है
5) PHD के बाद आप research या analysis कर सकते है।
6) PHD के बाद आप किसी भी कॉलेज में professor बन कर बच्चो को उस विषय में पढ़ा सकते है।
7) आप अपने field में इतने expert हो जायेंगे की आपको सही और गलत का पता आसानी से चल जायेगा।
8) आपसे काम करवाने के लिए लोग आपको अच्छी खासी payment देंगे।
PHD कौन कर सकता है?
Post graduate करने के बाद सबके दिमाग में यह सवाल जरूर आता है, कि हमें PHD करना चाहिए या नहीं। PHD करने के लिए आपको अपना graduation और फिर post graduation पूरा करना पढता है। उसी के बाद आपको PHD करने का मौका मिलता है।
इतने सालो के बाद बहुत ही कम लोग होते है जो आगे अपनी पढाई जारी रखते है और PHD करने का फैसला लेते है। क्युकी post graduation को पूरा करते करते 5-6 साल गुजर जाते है और इसके बाद students अपने career में लग जाते है।
जिन विद्यार्थियों को आगे पढ़ने में दिलचस्पी है या किसी विषय में उनकी ज्यादा रूचि है तब उन्हें PHD करना चाहिए। PHD करके आप उस विषय में expert बन सकते है। यदि आपको नई नई research करनी हो या आप professor बन के यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते है तो आपको PHD करनी चाहिए।
कई बार ऐसा होता है की जो लोग नौकरी कर रहे होते है वो लोग भी PHD करते है। अपने देखा होगा कई ऐसे नौकरी पेषा वाले लोग होते है जो किसी भी यूनिवर्सिटी से Part Time PHD का कोर्स करते है। ऐसा इसलिए करते है क्युकी PHD की degree होने से उनको नौकरी में प्रमोशन मिल सके या फिर उनके वेतन मैं भरोतरी हो सके।
PHD job scope –
PHD की डिग्री शिक्षा के क्षेत्र में उच्च डिग्री मानी जाती है। PHD करने के बाद कुछ लोगो का ऐसा मानना है की वो सिर्फ किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन के बच्चो को lecture दे सकते है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि इसके अलावा कई सारे ऐसे क्षेत्र है जहा आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल जाएगी।
- Writer
- Professor
- Researcher
- Lecturer
- Scientist
- Journalist
- Law
- Medical
PHD कैसे करे – Admission Process
PHD करने के लिए आपको 2 एग्जाम देने होते है तभी जा कर आप PHD कर सकते है। लेकिन यह एग्जाम इतने आसान भी नहीं होते है।
1) UGC NET Exam – अगर आपका graduation और post graduation दोनों पूरा कर चूका है तो आपको NET Exam देना होता है। NET की परीक्षा को clear करने के लिए आपको 55 % नंबर लाने होते है और इसको clear करने के बाद ही आप PHD कर पाते है। लेकिन दोस्तों इस परीक्षा को निकालपाना आसान नहीं होता है। इसलिए अगर अपने PHD करने का सोच रखा है तो आप कड़ी मेहनत कर के इस परीक्षा को एक ही बार में पास कर देंगे।
2) PHD Entrance Exam – यह परीक्षा यूनिवर्सिटी की तरफ से की जाती है। एक बार NET परीक्षा clear होने के बाद आपको PHD Entrance Exam को clear करना पढता है। आप जिस यूनिवर्सिटी से PHD करना चाहते है उस यूनिवर्सिटी के द्वारा एक entrance exam करवाया जाता है। यदि आपने इस परीक्षा को क्लियर कर लिया तो आपको आसानी से PHD में दाखिला मिल जायेगा।
PhD करने के लिए Education Qualification क्या होनी चाहिए?
1) जितने भी विद्यार्थी हो उनका graduation पूरा होना चाहिए।
2) आपके पास graduation degree के साथ – साथ post graduation की भी degree होनी चाहिए।
3) PHD के लिए आपके post graduation में General के 60 % और SC , ST के 55% होने चाहिए।
4) जिस subject से आपको PHD करनी हो वो subject आपकी master degree में होनी चाहिए।
5) PHD में admision लेने के लिए आपको पहले NET Net Entrance Exam को कम से कम 55 % के साथ clear करना होगा।
PHD में Admission लेने के लिए Documents
किसी भी प्रकार का course क्यों न हो उसमे दाखिला लेने के लिए दस्तावेज़ लगते ही है। इसलिए PHD में दाखिला लेने के समय लगने वाले दस्तावेज़ आपको पता होने चाहिए।
- High School Certificate
- Intermediate Degree
- Graduation Degree
- Post Graduation Degree
- Aadhaar Card
PHD करने के लिए Best College in India
- Banaras Hindu University
- Indian Institute of Science, Bangalore
- Jamia Milia Islamia University, New DelhiAmity University, Noida
- Jawaharlal Nehru University
- Institute of Technical and Professional Studies, Kolkata
- Aligargh Muslim University , aligarh
- Chennai Mathematical Institute
- Tata Institute of Fundamental Research
- Institute of Genetic Engineering Badu – Kolkata
- KCG College of Technology, Chenna
- Indian Statistical Institute (ISI)
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको PHD Full Form in Hindi लेख पसंद आया होगा। इस लेख के जरिये आप लोग को PHD कैसे करे? और उससे जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी।
अगर दोस्तों आप PHD करने की सोच रहे है तो बिलकुल करिये, क्युकी किसी भी विषय में expert बनना कोई बुरी बात नहीं है। इसके साथ आप किसी यूनिवर्सिटी में professor बन के अपने ज्ञान को दूसरे बच्चो के साथ share कर सकते है।
दोस्तों अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो comment section में आप बेझिझक उसको पूछ सकते है। हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसको social media पर share कर दीजियेगा।