Paytm Mini App Store क्या है? और कैसे इस्तेमाल करे।

दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि पिछले दिनों google ने Paytm app को google play store से बाहर निकाल दिया था क्योंकि Paytm ने google के कुछ नियम और शर्तों का उल्लंघन किया था, जिसके चलते Paytm ने Paytm mini app store launch किया है। 

बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल है कि Paytm mini app store क्या है? Paytm mini store पर registration कैसे करे? Paytm mini app store को कैसे use करे? इसलिए दोस्तों आज हम आपको Paytm mini app store की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है।

Paytm mini app store क्या है? (What is Paytm mini app store)

Paytm mini app store, google play store और i phone app store के जैसा हि एक App Store है जहाँ पर आपको वो सारे Apps उपलब्ध होगे जिनका उपयोग आप दैनिक जीवन में करते है और वो भी उन्हें बिना download किए आप उनको इस्तेमाल भी कर सकते हो।

1. दोस्तों अभी paytm mini app store को beta testing मे उतारा गया है अभी इसमें बहुत कम application देखने को मिलेगी लेकिन बाद मे 300 plus application देखने को मिलेगी।

दोस्तों Paytm ने बताया है कि उनके पास 600 plus million monthly Marchant transaction होती है 150 plus monthly active users है और Total 450 plus paytm user भी है।

Paytm mini store को कैसे use करे? 

बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि यह paytm mini app store कहाँ मिलेगा तो दोस्तों यह आपको paytm app के अंदर हि देखने को मिलेगा। 

1. सबसे पहले paytm app open किजिए
2. आपको All का option दिखेगा वहाँ पर आपको click करना है
3. नीचे आपको mini app sore का option दिखाई देगा वहाँ पर click करना है
4. अब आपके सामने सारे apps आ जाएगे आप किसी भी app को बिना download किए use कर सकते है।

Paytm Mini App Store मे क्या-क्या देखने को मिलेगा?

दोस्तों paytm mini app store के अंदर आपको सारी Categeries देखने को मिलेगी जैसे

  1. restaurant
  2. cafe
  3. Faison
  4. retail
  5. cinemas
  6. groceries
  7. Travel
  8. lifestyle and many more

जहाँ पर आप click करके अपनी favorite Categeries की app इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों इसमे नीचे लिखा गया है its that’s easy मतलब इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

Paytm Mini App Store के क्या-क्या फायदे है?

दोस्तों paytm mini app store के कारण अनेक फायदे हैं चलिए हम आपको एक-एक करके बताते है

1. दोस्तों इसका पहला फायदा तो ये है कि paytm app के अंदर ही आपको paytm mini app store देखने को मिलती है आपको अन्य patym app store download नहीं करना।

2. दूसरी बात यह है कि paytm mini app store के अंदर आप किसी भी application को बिना install किये use कर सकते हैं जिससे आपका data और phone storage दोनों बचेगी।

3. तीसरी बात यह है कि यहाँ पर trending का option भी avelable है जिसकी मदद से आप ये जान पाएंगे की कौन सा app लोगों के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

4. चौथा फायदा यह है की इसके अंदर कोई भी app developer अपना app डाल सकता है और अपना business शुरू कर सकता है।

Paytm Mini Store पर Registration कैसे करे?

दोस्तों अगर आप अपनी बनाई हुई Application को paytm mini app store मे डालना चाहते हैं और अपना Business करना चाहते हैं तो registration करना पडेगा paytm mini app store पे registration करने के लिए दिए गए steps follow करे :- 

1. सबसे पहले paytm के अंदर paytm mini app store पर जाए।
2. वहा पर paytm mini app developer conference के नीचे register now पर click करे।
3. अब आपको आपकी contact details भरनी है।
4. सबसे पहले आपको आपके App के बारे में description डालना है।
5. उसके बाद आपको आपका name डालना है।
6. उसके बाद आपको आपका email id डालना है।
7. फिर आपको आपका phone number डालना है।
8. फिर आपको i am not a robot पे click करके captcha solve करना है और submit पे click कर देना है।

इसके बाद paytm mini app store पे आपका registration हो जाएगा।

दोस्तों आज हमने Paytm mini app store के बारे में सारी जानकारी आपके साथ साझा की हम उम्मीद करते हैं कि आपको जानकारी पसंद आई होगी। आप paytm के app store के बारे में क्या सोचते हैं हमे comment के माध्यम से जरूर बताए।

Leave a Reply