OPD वह department होता है जहा doctor रोगी को परामर्श (consult) करता है।
वहॉ जो डॉक्टर होते है वह पहले पेशेंट को
परामर्श (consult) करते है, अगर पेशेंट को कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है तो उसको दवा लिख के भेज देते है यदि किसी को अगर गंभीर समस्या होती है तो उसको एडमिट कर लिया जाता है।
OPD का चैम्बर अधिकतर आपको ground floor पर ही देखने को मिलता होगा क्युकी अगर opd ऊपर के floors पर होगा तो वृद्ध मरीज़, व्हीलचेयर से आने वाले लोग और जो विकलांग होते है उनको दिक्कत होती है इसलिए OPD चैम्बर नीचे बनाया जाता है।
OPD का Full Form क्या है? – OPD Meaning in Hindi
OPD का Full Form – Out Ptient Department होता है। जो की हर अस्पतालों के पहले तल पर बना होता है।
यहाँ पर बाहरी patients अपनी testing और treatment कराने आते है जो की 24 घंटे में हो जाती है और उनको अस्पताल में ठहरने की कोई भी आवशकता नहीं पढ़ती है।
Types of OPD – OPD Full Form in Hospital
1. Centralized Outpatient Services – Centralized Outpatient Service वो सेवाएं है जब सारे diagnostic and therapeutic के डॉक्टर्स एक ही जगह बैठ कर मरीजों का इलाज करते है और उन्हें सुविधाएं प्रधान की जाती है।
2. Decentralized Outpatient Services – यह वो सेवाएं होती है जो की किसी संबंधित विभाग में प्रदान की जाती है।
Services of OPD – OPD Full Form in Medical
1. Consultation Chamber – इस chamber में मरीज को राय दी जाती है (जैसी की – चिकित्सा , सर्जिकल आहार विज्ञान ).
2. Examination Room – इस कमरे में डॉक्टर बैठे होते है जो मरीजों की जांच कर के उनकी बिमारियों का पता लगाते है।
3. Diagnostics – यह एक अलग ही विभाग होता है जहा पर Pathology , Microbiology , Radiology, Other Clinic Services के जो सैम्पल्स होते है उनको रखा जाता है।
4. Pharmacy – Pharmacy भी OPD का ही विभाग होता है जहा पर मरीजों को उनके रोगो की दवाइयाँ दी जाती है।
Department of OPD – OPD Meaning in Hindi
जैसे की अब हमे पता है की OPD का फुल फॉर्म Out Patient Department और इसके साथ – साथ इसके कई विभाग भी होते है जो हमे पता होने चाहिए –
- Nephrology & Renal Transplant Surgery
- General & Laparoscopy Surgery
- Neurosurgery
- Orthopedics & Joint Replacement Surgery
- Cardio-Thoracic Surgery
- Gastroenterology & HepatologyInternal Medicine
Benefit of OPD –
1. अगर किसी को कोई भी मामूली सी surgical process है तो उसके लिए ये बहुत सही है।
2. अगर आपको कोई भी बीमारी होती है तो पहले आप OPD में दिखा ले क्यों की अस्पताल में भर्ती होने पर बहुत खर्चा होता है।
3. इसमें मरीजों को अच्छी सुविधा मिल जाती है और उनकी जांच भी जल्दी हो जाती है।