Jio Caller Tune Kaise Set Kare – पूरी जानकारी

Jio Caller Tune कैसे सेट करे ये सवाल अगर आपके मन में भी है तो आज में आपको jio caller tune कैसे सेट करते है इस बारे में पूरी जानकारी दूगा दोस्तों पहले के समय में हमे अपने sim पर caller tune लगाने के लिए पैसे देने पड़ते थे पर जब से jio आया है तब से jio caller tune लगाने का कोई charge नहीं देना पड़ता है।

Jio Caller tune सेट करने के दो बहुत आसान तरीके है और jio की तरफ से आपको अपने mobile पर free में jio caller tune लगाने का मौका मील जाता है।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare?

1. jio caller tune सेट करने के लिए आपको अपने phone में Jiosaavn app को install करना है।
2. Jiosaavn app को install करने के बाद open करे और search वाले option पर जाकर उस song को search करे जिस song की आपको caller tune लगानी हो।



3. आपको जो song अच्छा लगता हो उसको play करे और जब आप play करेंगे तो आपको play button के ऊपर set as jio tune लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर click करे।



4. जैसे ही आप Set as JioTune पर click करेंगे उसके कुछ second बाद ही आपके पास message आएगा। जिसमे लिखा होगा की आपकी jio caller tune लग गयी है।



jio caller tune सेट करने के लिए यह तरीका बहुत आसान है और अब में आपको दूसरे तरीके के बारे में बताउगा जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त की caller tune को अपना caller tune बना सकते हो।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare? ( दूसरा तरीका )

अगर आपको अपने किसी दोस्त के phone पर लगी caller tune पसंद आगयी और आप उस jio caller tune को अपने phone पर सेट करना चाहते है तो कैसे करे?

अगर आपको अपने किसी दोस्त की caller tune अच्छी लग जाती है तो आपको उसके phone पर call करनी है और उसके call उठाने से पहले आपको अपने phone में * (स्टार) बटन दबाना है और फिर आपके पास एक message आएगा आपको उसका replay करना है message में आपको ‘Y’ या फिर ‘1’ लिख कर replay करना होता है आप पहले मैसेज को पढ़ ले और उसमे जो लिखा हो आप उसका replay कर दे।

जैसे ही आप मैसेज का replay करोगे तो आपके number पर caller tune सेट हो जाएगी।

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको jio caller tune कैसे सेट करे? इस बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते हो। 

Leave a Reply