दोस्तों जो स्टूडेंट बहुत जल्द जॉब पाना चाहते हैं टेक्निकल नॉलेज लेकर गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर मे अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए आईटीआई कोर्स एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि आईटीआई में एडमिशन आप 8th, 10th, 12th के बाद ले सकते हैं यह कोर्स स्टूडेंट में बहुत फेमस है
आईटीआई कोर्स स्टूडेंट्स की पहली पसंद होती है इस article में आपको में जो पॉइंट बताऊंगा उसे जान लीजिए सबसे पहले आईटीआई क्या है ITI का full form क्या होता है आईटीआई में किस फिल्ड के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।
ITI में एडमिशन का क्या प्रोसेस है मतलब 8th 10th, 12th के बाद एडमिशन कैसे ले सकते हैं आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है कोर्स करने में फीस कितनी लगती है कोर्स करने के बाद जॉब कहां मिलेगी जॉब में सैलरी कितनी मिलती है आईटीआई कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हैं तो मैं आपको इतने पॉइंट्स को बताने वाला हूँ। तो चलिए अब इन सभी पॉइंट्स के बारे में जानते है।
ITI Ka Full Form
ITI का Full Form – Industrial Training Institute होता है। इसको हिंदी में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है।
आईटीआई क्या है? What is ITI
ITI Kya hai – दोस्तों आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको इंडस्ट्रियल यानी उद्योग ट्रेनिंग दी जाती है मतलब इंडियन गवर्नमेंट द्वारा एक खास मकसद से चलाया गया कोर्स है इससे इंडिया का हर बच्चा अपने हाथों का हुनर सीख सके चाहे वह किसी भी फील्ड का हो।
इसमें आपको उस फील्ड के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमें आपको इंटरेस्ट है मतलब आपकी पसंद कि फिल्ड के बारे में पढ़ाया जाता है ITI करने का फायदा यह होता है कि अगर आपको किसी भी तरह की नौकरी नहीं करनी है तो आप खुद का बिजनेस स्टार्ट भी कर सकते हैं ऐसा करने पर आप कई लोगों को जॉब भी प्रोवाइड करा सकते हैं गवर्नमेंट द्वारा यह शुरू किया गया ऐसा कोर्स है जिसे पढ़कर आप 100% जॉब पा सकते हैं।
आईटीआई (ITI) में किस फिल्ड के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है?
दोस्तों आईटीआई में ऐसे कई ट्रेड है जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं जैसे इलेक्ट्रीशियन डीजल मैकेनिक वायरमैन मोटर मैकेनिक प्लंबर आदि ऐसे बहुत सारे फिल्ड मे आईटीआई कोर्स करवाती है।
लेकिन आपको एडमिशन उसी में लेना है जिनमें आपको बहुत इंटरेस्ट हो आप जिस ट्रेड में एडमिशन लेंगे उसमें आपको कॉलेज से डिप्लोमा दिया जाएगा अब जानते हैं इसमें ट्रेड एडमिशन का क्या प्रोसेस है
सरकारी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा उसके बाद एंट्रेंस टेस्ट देना होगा उसके बाद मेरिट के अनुसार आपको ट्रैड दिए जाएंगे ट्रेड आपको कुछ भी मिल सकते है मतलब आपको जो ट्रेड मिलेगा वह आपकी पसंद का नहीं भी हो सकता है।
इसमें ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है इसमें जो पहले 1st लिस्ट आती है अगर उसमें आपका नाम नहीं है तो दूसरी भी मेरिट लिस्ट आती है फिर तीसरी अगर किसी लिस्ट में नाम नही आता है और आपके पसंद का ट्रेड नहीं मिलता है तो आप प्राइवेट आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं।
वहां कोई मेरिट लिस्ट नहीं होती है आप जिस ट्रेड में चाहे एडमिशन ले सकते हैं दोस्तों अब देखते हैं कि आपको आपकी class के अनुसार कौन कौन से ट्रेड मिल सकते हैं
8th class के बाद ITI Trade:-
2. Book Binder
3. Plastic Printing Operator
4. Carpenter
5. Mechanic Agriculture
6. Welder (Gas & Electric)
7. Weaving Of Fabric
8. Plumber
9. Pattern Maker
10. Cutting & Sewing
11. Weaving Of Fancy Fabric
12. Forger & Heat Treater
13. Mechanic Tractor
10th के बाद ITI Trade:-
1. Leather Goods Maker
2. Bleaching & Dyeing Calico Print
3. Commercial Art
4. Letter Press Machine Minder
5. Diesel Mechanic
6. Manufacture Foot Wear
7. Draughtsman (Civil)
8. Draughtsman (Mechanical)
9. Electrician
10. Mech. Instrument
11. Mechanic Electronics
12. Mechanic Motor Vehicle
14. Dress Making
15. Mechanic Radio & T.V.
16. Motor Driving-Cum-Mechanic
17. Hair & Skin Care
18. Pump Operator
19. Machinist
20. Refrigeration Secretarial Practice
21. Sheet Metal Worker
22. Fitter
23. Fruit & Vegetable Processing
24. Hand Compositor
25. Information Technology & E.S.M.
26. Surveyor
27. Tool & Die Maker
28. Turner
12th के बाद trade
1. Computer Operator & Programming
2. Assistant (CcOPA)
3. Stenography English
4. Stenography Hindi
आईटीआई (ITI) कोर्स कितने साल का होता है?
दोस्तों आईटीआई में 6 महीने से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा कोर्स होते हैं सबसे पहले जान लीजिए कि आईटीआई में जितने भी टेक्निकल कोर्स होते हैं वह सभी इंजीनियरिंग कोर्स में आते हैं जो कि लगभग 2 साल के होते हैं और जो non इंजीनियरिंग कोर्स है वह ज्यादातर 1 साल के होते हैं वही non इंजीनियर कोर्स को आप 10th के बाद कर सकते हैं एक बात ध्यान रखना आईटीआई आपको डिप्लोमा देती है ना की डिग्री तो आप डिप्लोमा बेस पर ही कहीं जॉब पा सकते हैं
ITI कोर्स करने में फीस कितनी लगती है?
दोस्तों गवर्नमेंट आईटीआई मे fee नहीं लगती है लेकिन अगर आप प्राइवेट आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको rs15000 से लेकर rs40000 तक देने पड़ सकते हैं या इससे भी ज्यादा दोस्तों बहुत सारे प्राइवेट आईटीआई कॉलेज आपको मिल जायेगे जिसमे आपका एडमिशन हो जाएगा।
ITI कोर्स करने के बाद जॉब कहां मिलेगी?
ITI कोर्स करने के बाद जॉब की जहाँ तक बात है आप कंपनियों में ट्राई कर सकते हैं सरकारी जॉब के लिए भी ट्राई कर सकते हैं या अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रीशियन चुनिए रेलवे में बहुत अपॉर्चुनिटी है आप जिस चीज से पढ़ाई किए हो आपको उसी ट्रेड में प्राइवेट सेक्टर या govt. में जॉब मिल जाएगी।
ITI जॉब में सैलरी कितनी मिलती है?
दोस्तों शुरुआत में आपको 8000 से लेकर 10000 तक की जॉब किसी भी कंपनी में मिल जाएगी वही जैसे-जैसे experience होता जाएगा वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी 25000 से ₹30000 हो जाएगी अगर आप किसी कंपनी के द्वारा फॉरेन में जाते हैं तो वहाँ की कंपनी आपको 50000 से लेकर 80000 के बीच आसानी से दे देती है दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी पा लेते हैं तो 25,000 से 40000 तक आप सैलरी पा सकते हैं वही आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
आईटीआई (ITI) कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हैं?
दोस्तों आईटीआई कोर्स में फायदे अनेक है जैसे आप 8th 10th 12th पास है तो आप 6 महीने से लेकर 2 साल तक के कोर्स कर सकते हैं इसमें 1 साल का भी कोर्स है कम पढ़ाई के बाद कम साल के कोर्स करने के बाद जॉब मिल जाती है इसमें theories के मुकाबले प्रैक्टिकल पर ज्यादा जोर दिया जाता है अगर सरकारी कॉलेज में एडमिशन होता है तो ये कोर्स फ्री होता है अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो भी इस कोर्स में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होती है कम उम्र में और कम सालों में एक अच्छी नौकरी आप पा सकते हैं
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने ITI Ka Full Form के बारे में जाना और ITI Course से सम्भंदित सभी सवालो के उत्तर जाने अगर इस पोस्ट से सम्भंदित आप कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हो।