Instagram Reels Video Download कैसे करे? – 2 simple steps

instagram reels video देखते समय अगर आपको कोई reels video पसंद आ जाती है और आप उसको डाउनलोड करके अपने whatsapp status या facebook और instagram के status पर लगाना चाहते है या अपने किसी दोस्त के साथ शेयर करना चाहते है, तो आज में आपको इस पोस्ट में instagram reels video download कैसे करे इस बारे में बताउगा। 

instagram reels video download करने के लिए में आपको बहुत ही आसान तरीका बताउगा जिसके इस्तेमाल से आप बहुत जल्दी instagram reels video को download कर सकते हो। 

Instagram Reels Video Download कैसे करे?

instagram से किसी भी video या reels को download करने के लिए आपको निचे बताये गए 2 आसान steps को follow करना है। 
 
step 1:
 
सबसे पहले आपको instagram से जिस भी video reels को download करना है उसका Link (URL) copy कर ले link copy करने के लिए आपको video के right side में 3 dot पर click करके copy link पर click करना है जिससे आपका video reels का link copy हो जायेगा। (अच्छे से समझने के लिए निचे दिख रही image में आप देख सकते है।)
 
Instagram Reels Video Download
step 2:
 
अब आपको instagram reels video download करने के लिए अपने internet browser में एक website open करनी है। जिसका नाम है savefrom.net इस website को open करने के बाद आपको instagram video reels का जो link (URL) आपने copy किया था उसको (Enter The URL) वाले बॉक्स में paste कर दे और फिर download button पर click करे। (अच्छे से समझने के लिए निचे दिख रही image में आप देख सकते है।)
 
Instagram Reels Video Download kaise kare
download button पर click करने के बाद आप एक new website पर rediect हो जायेगे उसको आप close कर दे जैसे ही आप उसको close करेंगे आपकी instagram video reels download होना start हो जाएगी। 
 
और यह reels video download होने के बाद आपके phone की gallery में show होगी और फिर इसको आप अपने whatsapp, facebook और instagram के status पर लगा सकते हो और अपने किसी भो दोस्त के साथ शेयर भी कर सकते हो। 
 
अगर आपको कोई भी step समझ नहीं आया तो आप मुझे comment करके बता सकते है और अगर आपको reels video को download करने में कोई परेशानी आये तब भी आप comment करके बताये में आपकी जल्द से जल्द मदद करने की कोशीस करुगा। 

Leave a Reply