Instagram पर Real & Active Follower कैसे बढ़ाये – Best Tips

दोस्तों आप सभी Google और YouTube पर Search करते हो Instagram Follower Kaise Badhaye? और आपको सभी YouTube videos और Article में किसी ना किसी Application या website के बारे में बताया जाता है जिस

से आप अपने Instagram Follower Increase कर सकते हो उसमे से
कुछ
 Paid और Free Application होती है पर जब आप इन Application की मदद से अपने Followers Boost करते हो तो ये Followers कुछ दिनों बाद कम हो जाते है और ये सभी Followers Active भी नहीं होते है।
जिस वजह से आप जब भी कोई Instagram पर Photo Upload करते हो तो उस पर Like बहुत कम आती है या फिर आती भी नहीं और जब आपकी कोई Instagram Profile Check करता है तो वहा पर आपके Followers बहुत ज्यादा Show होते है जिस वजह से आपकी Instagram Profile देखने वाले को पता चल जाता है
की आपके
Account पर Fake Followers है।
आज में आपको इस पोस्ट में Instagram Follower बढ़ाने की कुछ ऐसी Tips बताउगा जिसकी मदद से आप अपने Instagram पर Real and Active Follower बढ़ा सकते है और आप जो भी फोटो instagram पर upload करोगे उस पर Likes and Comments भी आएगी।

Instagram Follower कैसे बढ़ाये? Best Tips

आज में आपको Instagram Follower
बढ़ाने के लिए जो भी tips बताउगा वो सभी Instagram की Official Tips है में आपको किसी भी Paid या Free Tools या Software के बारे में नहीं बताउगा क्योकि अगर हम किसी Apps से Instagram Follower Increase करते है वो सभी Real और Active नहीं जाते जिस वजह से आपकी Photos पर Likes बहुत कम आती है
इसीलिए आज जो Tips में आपके साथ शेयर करुगा आप उसकी मदद से Organic तरीके से Instagram Follower बढ़ा सकते हो जो Real और Active होंगे और आपके Photos पर Like और Comment भी करेंगे।

Full Optimize Instagram Account

Instagram Follower बढ़ाने के लिए आपको
सबसे पहले अपने
Instagram Account को create करने के बाद Optimize करना बहुत जरुरी है जैसे – Account बनाने के बाद आपको
अपनी
Profile photo लगनी है और Instagram Bio में अपने बारे में लिखना है और
उसके साथ अपनी
website या channel या फिर किसी other account का link Add  जरूर करे।
क्योकि जब भी कोई आपकी Instagram Profile को देखता है तो सबसे पहले आपकी Profile Photo और Bio दिखाई देता है तो इसीलिए आपको
अपने
Instagram Account को Optimize करना जरुरी होता है।

Use relevant hashtags for Instagram post

अगर आप अपनी Post पर ज्यादा से ज्यादा Like पाना चाहते हो तो आपको अपनी post से Related Hashtag इस्तेमाल करने
चाहिए और अगर आप अपनी सभी पोस्ट पर
#Tag का इस्तेमाल करते हो तो आपके Instagram पर Real & Active Follower भी बढ़ेगे इसीलिए
हमेशा अपनी पोस्ट से
related और creative Hashtag का इस्तेमाल जरूर करे।

Consistent Posting on Instagram

अगर आप Social Media के किसी भी Platform पर Follower बढ़ाना चाहते हो तो आपको Daily New Post डालना बहुत जरुरी है इसीलिए आपको अपने Instagram account पर भी Daily Post डालनी चाहिए।
अगर आप Daily Post नहीं डाल पाते हो तो आप Social Media Management Tool का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को schedule कर सकते हो जिससे आपको Manually Post upload नहीं करनी होगी आपकी Post Automatic Public हो जाएगी आपके account पर।
में आपको एक Best Social
Media Management Free Tool
के बारे में बता रहा हु जिसकी
मदद से आप
instagram की पोस्ट को schedule कर पाओगे।
Buffer एक Social Media Management Tool है इसकी मदद से आप अपनी Post को Free में Schedule कर पाओगे।

Like & Comment

आपने Instagram Follower Boost करने के लिए आपको दुसरो की Post को Like And Comment जरूर करना चाहिए जिससे Instagram को आपके Activeness का पता चलता है और Instagram आपके Account और Post को ज्यादा लोगो को दिखता है जब
भी आप किसी दूसरे की पोस्ट पर
Comment करे तो उसमे #Tag का इस्तेमाल करे
जब आप किसी Other Person की post पर Comment करते हो तो आपकी Instagram Profile की Reach और भी ज्यादा बढ़ती है जिस से
आपके
Instagram Follower Increase होते है।

Post Location

जब भी आप Instagram पर post डालते है तो उसमे Location जरूर Set करे अगर आप Location Set करते हो तो उस Location के Active User को आपकी Profile दिखाई देगी जिससे आपके Follower बढ़ने की ज्यादा उम्मीद रहती है।

Instagram Stories

Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए आप Instagram Stories का इस्तेमाल जरूर करे यहाँ आप अपनी Daily Life Style की photos और Short Videos डाल सकते हो और जो आप Stories लगाओगे वो 24 Hours बाद अपने आप हट जाती है।
Instagram Stories लगाने से आपके सभी Followers को आपके Lifestyle के बारे में पता लगता है और Instagram को भी पता लगता है की आप Instagram के Active user हो इसीलिए जितने भी Instagram पर बड़े Account है वो सभी Daily अपना Lifestyle Stories लगा कर अपने Followers के साथ शेयर करते है अगर आप Daily Instagram पर Stories Update करते हो तो आपके Instagram Followers और भी जल्दी Increase होंगे।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Instagram पर Real & Active Follower बढ़ाने की जितनी भी Tips बताई है आप उन सबको Follow करके अपने Instagram Account पर बहुत जल्द Follower Boost कर सकते हो और अगर आपका इस
पोस्ट से
related कोई सवाल है तो हमे
Comment करके पूछ सकते हो। और अगर आपको
ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
 

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply