जब आप अपने बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजते है तब आपको IFSC Code की जरूरत पड़ती है इसीलिए आज आपको में इस पोस्ट में IFSC Code कैसे पता करे How to find IFSC Code इस बारे में पूरी जानकारी दुगा।
IFSC Code Full Form in Hindi
IFSC Code का Full Form – (Indian Financial System Code) होता है और इसको हिंदी में इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड कहते है।
What is IFSC Code in Hindi – IFSC Code क्या है?
IFSC Code मात्र 11 डिजिट का होता है यह code अल्फाबेट और संख्या इन दोनों से मिलकर बना होता है। और IFSC Code की मदद से हम किसी भी बैंक शाखा यानि की बैंक ब्रांच को आसानी से खोज सकते है जिससे हमें पता लगता है की यह बैंक ब्रांच किस स्थान पर खुली हुई है, और इसकी मदद से किसी भी बैंक ब्रांच में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
IFSC Code कैसे पता करे? – How to Find IFSC Code
IFSC Code आपके bank passbook के पहले पेज पर लिखा होता है और आपके बैंक check book पर भी IFSC Code लिखा होता है पर अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक में पैसा ट्रांसफर कर रहे है तो आपको उसका IFSC Code पता होना चाहिए यदि आपको दूसरे व्यक्ति के बैंक का IFSC Code नहीं पता है तो आप online किसी भी बैंक शाखा का IFSC Code पता कर सकते हो।
How to Find IFSC Code in Online
अगर आपको IFSC Code Online खोजना है तो उसके लिए आप RBI की website पर जाकर IFSC Code खोज सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा।
step 1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को open करना है और फिर RBI की website पर जाना है RBI की website पर जाने के लिए Online IFSC Code पर क्लिक करे।
step 2
अब आपको यह वेबसाइट open होने के बाद dropdown में अपने bank को select करना है और उसके दूसरी तरफ लिखे branch name वाले विकल्प में आपको अपने city या town का नाम लिखना है जिसका आप IFSC Code खोजना चाहते है। और उसके बाद get bank details वाले button पर click कर दे। जैसे आपको निचे image में दिखाया गया है।
step 3
अब आपके सामने सभी bank branch के नाम आ गए होंगे अब आपको जिस branch या शाखा का IFSC Code चाहिए उस पर click करे और फिर आपके सामने उस bank branch का IFSC Code और सभी details आ जाएगी जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकते है।