ICU क्या होता है? ICU का Full Form क्या होता है और इससे जुड़े सभी सवालो का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा।
दोस्तों वैसे में कभी नहीं चाहूँगा की आपका या मेरा कोई भी अस्पताल में भर्ती हो। देखा जाये तो अस्पताल में काफी अलग – अलग departments होते है उनमें से एक ICU भी होता है।
जब किसी मरीज़ को गंभीर समस्या होती है तभी उसको ICU में भर्ती करते है जिससे उसका वहाँ पर ठीक से इलाज हो सके और वो मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सके।
तो चलिए अब बाकि आगे की जानकारी को जानने के लिए पढ़ते है आज के इस पोस्ट को ICU Full Form in Hindi
ICU का Full Form क्या होता है?
ICU का Full Form – (Intensive Care Unit) होता है। इसका हिंदी में फुल फॉर्म गहन चिकित्सा विभाग होता है।
ICU में किसी व्यक्ति को तभी भर्ती किया जाता है जब कोई गंभीर बीमारी हो जैसे (दिल का दौरा) पड़ना या कोई बहुत बड़े accident के कारण गंभीर चोट का लग जाना।
यह एक अलग कमरा होता है जहाँ पर आधुनिक उपकरण होता है और मरीज़ के देखभाल के लिए हमेशा एक डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहती है।
ICU में मरीज़ को कब admit किया जाता है।
1) कभी – कभी कोई कोमा में चला जाता है तो उस स्थिति में मरीज़ को ICU में रखा जाता है।
2) अगर किसी की कोई बड़ी surgery हुई हो तो उसको ICU में रखा जाता है जिससे उसकी अच्छे से देखभाल हो सके।
3) अगर किसी व्यक्ति को heart attack पड़ा हो तो उस स्थिति में मरीज़ को सीधा ICU में ले जाया जाता है।
4) किसी का कार या बाइक से कोई बड़ा accident हो जाता है जिसकी वजह से उसकी हालत बहुत गंभीर हो जाती है तो उसके इलाज के लिए मरीज़ को ICU में ले जाया जाता है।
5) यदि किसी kidney fail हो जाती है तो उस व्यक्ति को ICU में भर्ती किया जाता है।
ICU Room के उपकरण ICU Room में आमतौर पर बाकि रूम के मुताबिक ज्यादा उपकरण और सुविधाएं होती है जिनमें से कुछ उपकरण बहुत ही जरूरी होते है। जैसे:-
1) Ventilator
Ventilator का प्रयोग हम तब करते है जब किसी भी मरीज़ को सांस लेने मैं दिक्कत होती है. जब मरीज़ बीमारी की वजह से proper oxygen लेने में सक्षम नहीं हो पता है तब Tube की सहित से oxygen दिलवाई जाती है जो की एक oxygen cylinder से जुडी होती है।
2) Feeding Tube
Feeding Tube की साहयता से मरीज़ के पेट में खाना पहुंचाया जाता है। यह Tube नाक में डाली जाती है जो की liver से हो के पेट तक खाना पहुँचाती है। इस Tube के जरिये हम मरीज़ के शरीर में liquid पदार्थ वाला ही खाना भेजते है।
(जैसे – दलिया का पानी, मूंग दाल का पानी , दूध , अनार का जूस , हरी सब्ज़ियों का जूस , पालक का जूस, आदि) इन सब चीज़ो से मरीज़ के शरीर में ताकत आती है।
3) EEG Box
EEG का पूरा नाम एलेट्रोएन्सेफलोग्राम (Electraencephalogram) होता है।
EEG Box का उपयोग तब किया जाता है जब हमको मरीज़ की एक से ज्यादा बीमारियों के बारे में जानना होता है।
4) Dialysis
Dialysis machine मरीज़ के शरीर से रक्त को निकाल कर उसको साफ़ कर के वापस उसके शरीर में डाल दिया जाता है.
5) Pulse Oximeter
यह डिवाइस आपकी ऊँगली में लगाई जाती है जिससे की आपके शरीर में oxygen level को मापने का काम करती है। इस टेस्ट से मरीज़ को किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है।
Precaution take to meet with the patient in ICU
1) Mobile phone
ICU में अगर कोई भी मरीज़ का रिस्तेदार मिलने जाता है तो उससे उसका फ़ोन ऑफ करने को कहा जाता है और कभी कभी बिना फ़ोन के अंदर जाने को बोला जाता है।
2) Gifts / Foods
मरीज़ के लिए फूल लाने से रोका जाता है क्युकी कभी – कभी मरीज़ो को इनकी महक से दिक्कत हो जाती है।
अगर आप रोगी के लिए घर से खाना लाते है तो पहले वहा के डॉक्टर या नर्स से पूछ ले की रोगी को उस खाने से कोई heath संबंधी problems हो सकती है या नहीं।
3) Cleanness
ICU में भर्ती मरीज़ बहुत ही अधिक unhealthy होता है और उनको किसी भी bacteria / infection से संभल कर रखा जाता है. इसलिए किसी को भी रोगी से मिलने से पहले अपने हाथो को अच्छे से धोने के लिए कहा जाता है।
4) Limited Visitors
ICU में मरीज़ से मिलने एक बार में 1 या 2 लोगो को ही अनुमति दी जाती है, जिससे की मरीज़ ज्यादा लोगो को देखकर घबड़ा न जाये।
ICU की विषस्ताये
1) Coronary Care unit CCU
इस यूनिट में उन मरीज़ो को भर्ती किया जाता है जिनको heart सम्बन्धित कोई भी बीमारी होती है. या फिर उनको जिनकी हाल ही में heart surgery की गयी हो।
2) Pediatric Intensive Care Unit PICU
इसके अंतर्गत उन मरीज़ो का इलाज किया जाता है जो asthma, traumatic brain, diabetic ketoacidosis, influenza जैसी बीमारियों से झुझते है।
3) Psychiatric Intensive Care Unit PICU
ICU के इस विभाग में उन व्यक्तियों का इलाज किया जाता है जो मानसिक रूप से बीमार होते है. इस तरह के मरीज पर कड़ी निगरानी रखनी पढ़ती है क्युकी ये कभी भी किसी पर आक्रमण कर सकते है या खुद को भी नुकसान पंहुचा सकते है।
4) Mobile Intensive Care Unit MICU
ICU की इस यूनिट में एक Ambulance रहती है जिसमें ICU के सारे उपकरण पहले से ही लगे होते है और साथ में ही एक डॉक्टर की टीम भी रहती है। इसको ऐसे बनाया जाता है की मरीज़ का इलाज इसमें ही तुरंत हो सके बिना वक़्त गवाए।
5) Neonatal Intensive Care Unit NICU
NICU में नवजात जन्म वाले बच्चो को उनकी देखभाल के लिए रख्खा जाता है और अगर उनको कोई भी समस्या या बीमारी हो तो उसका इलाज किया जाता है।
ICU का खर्चा – ICU Per Day Cost in India
मरीज़ को ICU में रखने की लागत कभी भी निश्चित नहीं होती है। बल्कि यह तो मरीज़ ने ICU मे कितना समय बिताया है, उसकी आवश्यक प्रक्रियाओं और जो – जो विषेश देखभाल उस मरीज़ को दी गयी है उसपे निर्भर करता है।
अब अगर बात करि जाये भारत देश की तो यहाँ पर किसी निजी अस्पताल के ICU में मरीज़ के इलाज के लिए भर्ती रहने पर करीब 30000 से 50000 रूपए तक प्रति दिन का खर्चा हो सकता है।
भारत में 30000 से 50000 रूपए प्रति दिन कोई छोटी लागत नहीं होती है इसलिए कुछ लोग इतनी बड़ी लागत को बचाने के लिए अपने घर पर ही ICU सेवाओं का चयन कर लेते है। घर पर इलाज करवाने से यही लागत अब 7500 से 12500 तक हो जाती है।
Conclusion
दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको ICU का Full Form क्या होता है, और उससे सम्बंधित सभी जानकारी बताई गयी है।
तो में आशा करता हु की आप सब को अब ICU के बारे में अधिकतर सब पता चल गया होगा। लेकिन अगर अभी भी आपके पास कोई भी सवाल हो तो आप comment section में पूछ सकते है।