How to use Temp Mail Address | Email Verification

दोस्तों आज में आपको बताउगा की आप Temp Mail या Fake Email Address को कैसे इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिलकुल Free में पर सबसे पहले हम ये जान लेते है की Temp Mail क्या होता है?

Temp Mail क्या होता है?

 
यह एक Private Mail होता है जिसको हम Temp Mail या Fake Mail भी बोलते है इसका इस्तेमाल हम कुछ समय के लिए कर सकते है और इस Temp Mail Address की मदद से हम किसी भी website या application में sing up कर सकते है या फिर अपने किसी दूसरे काम में भी हम Temp Mail का इस्तेमाल कर सकते है। 


दोस्तों आप सभी internet का तो इस्तमाल करते ही है और आप सभी को website या application को इस्तेमाल करने के लिए sing up करना पड़ता है और वहा पर sing up करने के लिए आपको अपनी Personal Email id डालनी पड़ती है और आप ना चाहते हुए भी वहा पर अपनी Personal Email id का इस्तमाल कर के sing up करते है पर अगर आप आज इस पेस्ट को पूरा पढ़ते है तो अब कभी भी आपको Personal Email id का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा चलिए जानते है कैसे?
 

How to use Temp Mail Address in Hindi?

 
आज में आपको एक ऐसी website के बारे में बताउगा जिसकी मदत से आप temp Mail या fake Email का इस्तेमाल करके किसी भी website या application में sing up कर सकते हो और Email Code Verification भी फ्री में कर सकते हो। 
 
 
दोस्तों वैसे तो बहुत सारी website है जो आपको फ्री में Temp Email इस्तेमाल करने के लिए देती है और सभी website के Temp Email का एक Limited Time होता है और कुछ समय बाद वो fake mail work नहीं करता है पर बहुत सारी website में से कुछ website काम ही नहीं करती है इसलिए आज में आपको एक ऐसी website के बारे में बताउगा जिसका इस्तेमाल में अपने लिए भी करता हु और ये website 100% काम करती है 

Temp Mail का इस्तेमाल कैसे करे?

 
step 1
 
पहले आपको अपने Computer या Mobile Phone में एक website open करनी है जिसका नाम है minuteinbox.com पर click करके website open करे। 
step 2
 
अब आपको website पर एक Email Address दिख रहा होगा आपको उस Email को Copy कर लेना है और अब आपको जिस
भी
application , website पर sing up करना है या फिर किसी other काम में इस्तेमाल करना है
वहा जा कर इस
Email Address को past कर दे 


 

step 3
 
उसके बाद अब आप minuteinbox.com Website पर वापस आना है और अब इस email पर जितने भी mail आएंगे वो सब आपको website पर निचे की तरफ दिखाई देंगे और आप उस ईमेल को open करके Email verification कर सकते है और किसी भी website या application में बिना अपनी Personal Email Id दिए Temp Mail की मदद से sing up कर सकते है


और ये Temp Mail आपको Only 10 Minutes के लिए मिलेगा अगर आप ज्यादा समय के लिए Temp Mail का
इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको
website में ऊपर की तरफ 1 Day , 1 Week , और 1 Month लिखा दिख रहा होगा आपको जितने Time के लिए चाहिए आप उसको Select कर सकते है और ये website बिलकुल फ्री है  
अगर आपको इस Post को Video के माध्यम से समझना है तो आप इस Video को देख सकते हो। 

Temporary Mail क्या है? How to use Temporary Mail | Email Code verification

 
 
आशा करता हु दोस्तों इस Post से आपकी Help हुई होगी अगर आपको ये post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

Leave a Reply