How To Remove Image Background in Hindi
How To Remove Image Background in One Click
किसी भी image का background remove करने के लिए निचे बताये गए steps को follow करे।
step 1 : सबसे पहले आपको playstore से background eraser application को install करना है।

2. install करने के बाद Eraser application को open करे ओर फिर load के option पर क्लिक करके अपनी mobile gallery में से कोई भी image select कर ले जिसका आपको background remove करना हो।
step 2 : अब आपको image select करने के बाद निचे लिखे Auto वाले option को select करना है।
2. अब आपको सामने एक गोल तीर का निसान आजायेगा उस को पकड़ कर वहा ले जाये जिस तरफ का background आपको remove करना है। और वहा ले जाकर छोड़ दे और फिर देखे magic आपकी image का background remove हो जायेगा।
image background remove होने के बाद उसको आप smooth भी कर सकते हो और फिर save वाले option पर click करके image save कर ले अब यह image आपके phone की gallery में save हो गयी होगी अब आप इस image का इस्तेमाल कही पर भी कर सकते हो।
अगर आपको इस पोस्ट से सम्भंदित कोई सवाल पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते हो और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे।