How To Make Money on Instagram से पैसे कैसे कमाए?

How To Make Money on Instagram से पैसे कैसे कमाए?


Instagram को 2010 में
Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया था, जिसको अब Facebook के मालिक Mark
Zuckerberg ने ख़रीद लिया है। यह एक Photo और Videos Sharing App है। Instagram में
यूज़र्स अपने फोटो को विभिन्न तरह के सुंदर फ़िल्टर लगा के अपलोड कर सकते है। Facebook
की तरह Like, Comment और Message करने का भी feature आपको Instagram में मिल जाता है।
Instagram में आप hastags का उपयोग करके अपने post की engagement को बढ़ा सकते है।
Instagram का यह एक कमाल का feature है जिसका उपयोग करके आप अपने पोस्ट को ज्यादा से
ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है।
अगर आप बहुत समय से
Instagram चला रहें है और आप सोंच रहें है कि Instagram से Online Earning कैसे करें
? क्या Instagram से पैसे कमाना संभव है ?
आज मैं आपके इन सारे सवालों
का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूँ।

Instagram से पैसा कमाने के 3 सबसे जबरदस्त तरीके ।

दोस्तों Instagram पर अगर
आपकी अच्छी Fan Following है यानी आपके पास Instagram पर ढेर सारे Followers हैं, तो
आप Instagram से Online Earning कर सकते है।
वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे
कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं आपको सबसे आसान और बेस्ट तरीके बताने वाला हूँ,
जिसे आप बहुत आसानी से Instagram से Online Earning कर लेंगे।


How To Make Money on Instagram से पैसे कैसे कमाए?   


1. Instagram पे
Sponsored Post करके पैसे कमाना :

अगर आपके Instagram
Account पर 10 हज़ार या उससे अधिक followers है, तो आप इस Method के द्वारा
Instagram से पैसे कमा सकते है।

Sponsored Post क्या होती है ?

दोस्तों बहुत से ऐसी
company और website होती है, जो Instagram Account पे अपने Product का
Advertisement करवाने के लिए कुछ Photos या Videos पोस्ट करवाती है। ऐसे पोस्ट करने
के आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते है। आपके जितने ज्यादा इंस्टाग्राम Followers होंगे
उतनी ज्यादा आपकी Instagram से Earning होगी। इन website का पता लगाने के लिए आप
Google की सहायता ले सकते है और इनमें Account बना के Sponsored Post के लिए Request डाल सकते है। अगर आपका account eligible रहा तो आपको Sponsored Post करने के लिए मिल
जाएंगे।

2. Instagram Story
Sharing के द्वारा पैसे कमाना :

Instagram में आपको एक खास
फ़ीचर मिलता है, जिसमें आप अपने Photo या Video को Instagram के Story में डाल देते
है जो 24 घंटे तक रहता है और उसके बाद Instagram से automatically delete हो जाता है।
इस method से पैसे कमाने
के लिए आपको किसी दूसरे Instagram Account की Post को अपने Instagram Story में शेयर
करना पड़ता है। जब आपके बहुत सारे Instagram Followers हो जाते है तब लोग आपको खुद
Email या Instagram Message के जरिये उनकी Posts को आपके Instagram Account के
Story में share करवाने के लिए contact करेंगें। आप अपने हिसाब से Instagram Story
Share करने का पैसा ले सकते है

3. Affiliate Marketing के
द्वारा पैसे कमाना :

यह सबसे अच्छा और सबसे आसान
तरीका है Instagram से Online Earning करने का। इसके लिए आपको बस  Online Shopping Site जैसे Flipkart और amazon पे
Affiliate Account बनाना होगा और जो भी Product आप अपने Instagram Account पे sell
करवा सकते है उसकी Link आपको Affiliate Account से generate करके आपको Instagram में
शेयर करना होगा। यदि कोई आपके लिंक से क्लिक करके वह product ख़रीद लेता है तो आपको
उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

Instagram से पैसे कमाने के ये 3 तरीके बहुत ही आसान और सरल है और आप इन तीनो तरीके का इस्तेमाल करके अपने instagram account से पैसे कमा सकते हो। 


अगर आपके मन में इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का उत्तर जरूर देंगे। और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

Leave a Reply