YouTube Video में Comment और Like/Dislike कैसे Disable करे?

How to Disable Comment Box and like/dislike in YouTube in Hindi

दोस्तों अगर आप एक YouTube Videos Creator हो तो आपको YouTube Video पर Comment and Like/Dislike को disable करना जरूर आना चाहिए। 

जब आपका Youtube Channel Grow करता है तो आपके haters भी भड़ते है और जब आप youtube पर कोई भी video को public करते हो तब आपके haters आपकी video पर गलत comment करते है और आपकी video को Dislike करते है इस वजह से आपकी video पर इसका nagative effect पड़ता है इसीलिए आज में आपको YouTube Video पर Comment और Like/Dislike कैसे Disable करे इसके बारे में बताउगा इसीलिए इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े।

YouTube Video पर Comment box और Like Dislike कैसे disable करे?

दोस्तों आज में आपको Simple तरीका बताउगा YouTube Video पर Like Dislike को Disable या hide करने का। इसके लिए आपको कुछ छोटे step को follow करना है। 
step 1:
1. सबसे पहले आपको अपने mobile phone में YT Studio Application को install करना है 
YT Studio application Youtube वालो की Official application है तो आप इस application पर 100% Trust कर सकते हो। 
2. अब आपको YT Studio एप्प को open करके उस एप्प में
उस
video को open करना है जिस video पर आप like dislike और comment box को disable या hide करना चाहते हो। 
step 2:
1. अब आपको ऊपर Right side में पेन का icon पर click करना है 
YouTube Video में Comment और Like/Dislike कैसे Disable करे?

 

2. यहाँ पर ऊपर लिखे Advance Setting वाले Option पर click कर 
YouTube Video में Comment और Like/Dislike कैसे Disable करे?

 

step 3:
1. अब यहाँ पर आपको निचे Allow Comment और उसके निचे Like Dislike का option दिखेगा यहाँ पर आपको इन दोनों option को disable कर देना है और ऊपर लिखे save button पर click करके इसको save कर दे 
YouTube Video में Comment और Like/Dislike कैसे Disable करे?

 

अब आपकी YouTube Video पर Like Dislike और Comment Disable हो जाएगी। 
दोस्तो अगर आप चाहो तो इसको कुछ समय के लिए भी disable कर सकते हो और चाहो तो Life time के लिए भी disable कर सकते हो या फिर कुछ समय बाद
आप इसको
enable कर सकते हो। 
 

अगर आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल पूछना है तो आप comment box में पूछ सकते हो
में आपके सवाल का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोसिस करुगा और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो
social media पर जरूर शेयर करे। 

Leave a Reply