क्या आप अपना Voter id Address Change करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है अब से कुछ साल पहले Voter id Address change करने के लिए हम अनेक फॉर्म भरते थे और इन सभी प्रोसेस में बहुत ज्यादा समय लग जाया करता था।
How to Change Voter ID Address in Hindi
1. सबसे पहले www.nvsp.in की website open करे और फिर इस website में Login करे।
2. अब आपको home page पर ” Correction of entries ” लिखा दिख रहा होगा इस option पर click करे।
3. अब यहाँ पर उपलब्ध फॉर्म में से 8A को चुने अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
4. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरे और जिस विकल्प के सामने ‘*’ बना हो उस विकल्प को भरना अनिवार्य है।
5. इस फॉर्म में 5 नंबर पर एक ऑप्शन होगा जिसमे पता बदलने के लिए उस कॉलम पर टिक करे।
6. अपनी सभी जानकारीयॉ भरने के बाद Email Address और mobile number जरूर दे।
7. अब फॉर्म भरने के बाद captcha code डाल कर submit कर दे।
8. ये सभी काम करने के बाद आपकी screen पर एक रेफरेंस नंबर देखेगा उसको आप नोट कर के रख ले अब आप कभी भी इस रेफरेंस नंबर से अपने new voter id card का status देख सकते हो और इस प्रोसेस को पूरा होने में कम से कम 30 दिन का समय लग सकता है।
मुझे उम्मीद है की आपको Voter id Address change करना आगया होगा अगर आपको इस पोस्ट से related कोई जानकारी चाहिए तो comment कर के पूछ सकते हो।