Google Task Mate App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए – यह सवाल आज कल हर YouTube Channel या न्यूज़ ब्लॉग पर दखने को मिल रहा है। यह गूगल की तरफ से एक नई Application आयी है जिसकी साहयता से लोग अपने खली वक़्त में छोटे काम करके आमदनी कर पाएंगे।
हम सब जानते है कि Google का कितना नाम है और कितना बड़ा brand है इसलिए अगर गूगल ने Google Task Mate App Launch किया है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप बेझिझक इस application का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उससे पहले इस App के बारे में सारी जानकारी होना आपके लिए जरूरी है।
Google Task Mate App क्या है?
Google Task Mate App में क्या काम मिलेगा?
इस अप्प में हमें आसान काम ही करने को मिलेंगे जो की हर व्यक्ति के लिए समझपाना और करपाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इन टास्क को पूरा करने के बाद आपको कुछ payment भी मिलेगी जो की पहले से ही हर टास्क की fixed होगी।
1) Sitting Work –
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें जो टास्क होंगे वो एक जगह बैठ के करने होंगे। इस प्रकार के टास्क को करने के लिए आपको कही घर से बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें वो टास्क दिए जायेंगे जो आप घर या कही भी एक जगह बैठ कर आराम से पूरा कर सकेंगे।
अगर देखा जाये तो इसमें आपको कुछ ऐसे टास्क दिए जायेंगे जैसे की – आपको कोई sentence लिखा हुआ दे देगा जिसे अपनी voice में record कर के भेजना होगा, किसी वाक्य को लोकल भाषा में translate करने का भी टास्क देखने को मिलेगा।
2) Field Work –
दूसरा टास्क फील्ड वर्क का मिलेगा, जिसको पूरा करने के लिए आपको घर से बहार निकलना पड़ेगा। इसमें आपसे बोला जा सकता है की आपको अपने किसी भी करीबी restaurant या शॉप की front पिक्चर क्लिक कर के अपलोड करनी होगी।
क्या Task skip कर सकते है?
कभी कभी ऐसा होता है की जो टास्क हमें दिया जाता है वो करने मैं हमारी दिलचस्पी नहीं होती है और हम सोचते है की दूसरा टास्क मिल जाये।
आपको Google Task Mate App में कोई भी random टास्क दिया जायेगा। लेकिन अगर किसी का मन न हो उस टास्क को करने का तो वो टास्क को स्किप भी कर सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है की जो टास्क दिया जाये वो करना ही होगा, आप उसको स्किप करके दूसरा टास्क कर सकते है।
Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए?
आपने पहले बहुत सी Earning Application देखि होंगी जिससे पैसे कमाए जा सकते है। उसी तरह इस बार गूगल अपनी तरफ से एक ऐसी ही आप लेकर आया है जिससे हम आसानी से पैसे कमा सकेंगे।
Google Task Mate में कुछ ऐसे छोटे छोटे टास्क या work दिए जायेंगे जिसको करके आप पैसे कमा पाएंगे। इसमें आपको survey, translation, photoshot जैसे काम करने होंगे, जिसको आप कही से भी कर सकते है।
एक बार टास्क पूरा हो जायेगा तो कुछ amount आपके google task mate wallet में add हो जायेगा। ऐसे ही धीरे धीरे आपके वॉलेट में पैसा जमा होता जायेगा और कुछ fixed किये गए amount के बाद आप पैसे नीकाल सकेंगे।
Google Task Mate App कहाँ से डाउनलोड करे?
अगर आप भी छोटे टास्क कर के पैसे कमाने की सोच रहे है तो Google Task Mate App को डाउनलोड करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
Google Task Mate Apps अभी Playstore पर Beta Version में ही उपलब्ध है। यह अप्प अभी टेस्टिंग के लिए सिर्फ रेफेरल कोड के जरिये चल रही है। इसको अभी पब्लिक के लिए लांच नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है की इसको जल्दी पूरी तरह लांच कर दिया जायेगा।
यदि आपके पास Google Task Mate App invitation Code है तो आप Google Task Mate App Download करके इस्तेमाल कर सकते हो।
Google Task Mate App Download – Click Here
अभी के लिए यह आप सिर्फ android पर देखने को मिल रही है। बाकि apple store पर कब आएगी उसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
Google Task Mate App से Payment कैसे मिलेगा?
जब आप कोई भी टास्क पूरा करेंगे तो उसके बाद उस टास्क के बदले आपको कुछ earning मिलेगी। ऐसे ही धीरे धीरे जब आप कई टास्क को complete करते चलेंगे तो आपके वॉलेट में earning जमा होती जाएगी।
इस earning को withdraw करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट third party processor से link करना होगा। इसके लिए आपको अपने bank या e-wallet की जानकारी डालनी पड़ेगी।
आपको जो payment मिलेगी वो local currency में ही दी जाएगी और यह भी सुनने मैं आया है की आप एक limited amount के बाद ही पैसे withdrawal कर पाएंगे।
Google Task Mate App Referral code कहा से मिलेगा?
इस अप्प को चलाने के लिए आपको रेफेरल कोड डालना होता है जो की अभी पब्लिक को नहीं दिया गया है। अभी यह टेस्टिंग मोड मैं है इसलिए इसका कोड बस गूगल टीम के पास है जो अप्प को चला कर अभी चेक कर रहे है।
दोस्तों इसलिए आप इसके कोड के पीछे अभी न भागे और जो यूट्यूब पर कुछ वीडियोस में कोड्स दिए जा रहे है उनका इस्तेमाल बिलकुल भी न करे। अभी यह कोड यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है तो इसलिए थोड़ा सबर रखिये और इंतज़ार करिये की App पूरी तरह भारत मैं लांच हो जाये।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको Google Task Mate App क्या है और Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए इन सब की जानकारी मिल गयी होगी। अगर देखा जाये तो अभी आप थोड़ा और इंतज़ार करिये और जब यह अप्प पूरी तरह मार्किट में आजाये तभी इस app को डाउनलोड करे।
दोस्तों एक बात और कही से भी इसका Referral Code निकाल के मत डालिये क्युकी वो सब कोड फेक है। आप चिंता न करे जैसे ही इस अप्प की अपडेट न्यूज़ आती है, मैं आपके साथ share कर दूंगा।