Internet की इस दुनिया मे सबसे लोकप्रिय search engine और दुनिया की सबसे बड़ी company का नाम Google तो आपने सुना होगा क्योंकि जब भी हमारे मन में कोई भी सवाल आता है तो सबसे पहले हम Google पर search करते है जिसे बहुत सारे लोग Google Baba भी कहते है।
Google Baba के पास हमारे प्रत्येक सवाल का ज़वाब मिल जाता है अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट Data है तो आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल free में कर सकते है।
Google internet पर बहुत तेजी से सही जानकारी उपलब्ध कराने का काम करता है साथ ही google अपने ज्ञान को बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत बन गया है क्योंकि जब हमें कुछ भी जानना होता है तो हम किताबो की बजाय Google Baba का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है।
Google Ka Full Form क्या है?
दोस्तों आपने बहुत बार अपने मन में सोचा होगा कि Google ka full form क्या है। लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले google का नाम Googol रखा गया था जिसका अर्थ था 1 के बाद 100 ज़ीरो का होना जिसका उद्देश्य था लोगों को बड़ी मात्रा में जानकारी प्रदान करना।
लेकिन एक छोटी सी ग़लती के कारण Googol के स्थान पर Google शब्द की उत्पति हुईं जिस कारण से Googol का नाम बदलकर Google रख दिया गया और Google world की सबसे बड़ी company है जो करोड़ो अरबो रूपये हर दिन कमाती है उसका नाम ग़लती से पड़ा था।
Google शब्द मे 6 Letter है और google की तरफ से Google full form की कोई भी officially जानकारी उपलब्ध नही है लेकिन फिर भी जो Google full form आपको आमतौर पर देखने को मिल जाती है वह कुछ इस प्रकार की है।G – Global
O – Organization
O – Oriented
G – Group
L – Language
E – Earth
Google का Full Form
Google company का full form – “Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth” है।
Google क्या है? और कैसे काम करता है
Google एक प्रकार का Search Engine है जो हमारे द्वारा search की गयी कोई भी जानकारी को सही और तेजी से हमारे तक information पहुँचाने का काम करता है। जो भी Result आपको सबसे पहले आपकी screen पर देखने को मिलते है उसके लिए google बहुत सारे मापदंडो का इस्तेमाल करता है जिसको Search Engine Optimization कहा जाता है।
google को मुख़्य रूप से User, Publisher और advertiser’s ध्यान में रखता है और काम करते है मतलब जो भी लोग google पर अपना Content डालते है उनको Publisher या Blogger कहा जाता है और जब भी आप कुछ पढ़ते हो तो बीच-बीच में जो भी विज्ञापन आते है उनको Advertiser कहा जाता है google समय समय पर अपने Google Search Engine को update करता रहता है ताकि वह अपने users को एक बेहतर result प्रदान कर सकें इसलिए आने वाले time में आपको google पर बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते रहते है।
Google के CEO कौन है?
Google के CEO – Sundar Pichai जी है जो की एक भारतीय नागरीक है। Sunder Pichai जी Google Company के CEO है ये बात हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
Google Owner Name
Google की खोज किसने की थी?
google की अन्य services कुछ इस प्रकार है
- G board
- Gmail
- Google Alerts
- Google Allo
- Google Cast
- Google Classroom
- Google Cloud Print
- Google Duo
- Google Expeditions
- Google Express
- Google Fit
- Google Flights
- Google Fonts
- Google Groups
- Google Home etc….
दोस्तों आज हमने google का full form क्या है ये जाना और google से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयाँ आपसे साझा की दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हो हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे।