दोस्तों अगर आप अपने लिए Website या Blog बनाना चाहते है और आपके पास Domain Name खरीदने के पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं क्योकि आज की Post में आपको में Free Domain Name Registration के बारे में बताउगा। आज के समय में सभी लोग आपनी Website बनाना चाहते है पर उसके लिए आपको Domain Name खरीदना पड़ता है जिसमे आपको 500 – 600 रुपए खर्च करने पड़ते है पर आपको आज में Freenom के बारे में बताने वाला हू यहाँ से आपको 1 Year के लिए बिलकुल Free Domain Name मिल जायेगा।
Freenom क्या है?
जब आपको Domain Name खरीदना होता है तो आप GoDaddy जैसी popular Website से domain खरीदते हो ऐसे ही Freenom एक Free Domain Name Registration Website है यहाँ से आप free Domain ले सकते हो वो भी 1 Year के लिए।
लेकिन आप Freenom से Popular Domain जैसे ( .com, .in, .co, .org ) नहीं ले सकते हो Free Domain में आपको Only 5 Type के Domain मिलेंगे जैसे ( .ml, .tk, .ga, .cf, .cq ) ये सभी Free Domain है इन पांच Domain में से आप कोई भी ले सकते हो और वो भी 1 Year के लिए बिलकुल फ्री।
क्या आप Free में Domain Name लेना चाहते हो?
Free Domain Name कैसे खरीदे?
1. सबसे पहले Freenom.com website को open करे और Sign in वाले option पर click करे।
2. अब Google sign in वाले option पर click करे और अपने Gmail account से log in कर ले।
3. Login करने के बाद Register a New Domain वाले option पर click करे।
4. अब यहाँ पर उस name को टाइप करे जिस नाम से आप free domain name लेना चाहते हो और उसके बाद check availability पर click करे।
5. अब यहाँ पर आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा अब आपको जिस domain name को लेने है उसके सामने वाले option Get it Now पर click करे।
6. अब जैसे ही आप get it now पर click करोगे तो उसके ऊपर checkout का option आएगा उस पर click करे।
7. अब आपको यहाँ पर period वाले option में 12 Months को select करना है और continue वाले option पर click कर देना है।
8. अब आपके सामने एक न्यू पेज open होगा और यहाँ पर आपको (I have read and agree to the Terms & Conditions) वाले option को right tik करके Complete Order पर click कर दे।
9. अब आपका Domain Name Register हो गया है अब आप इस domain name को किसी भी company की hosting के साथ जोड़ कर अपनी website या blog बना सकते हो।
10. अब आप Freenom Website में जा कर अपने Domain Name को Manage कर सकते हो और अपने Domain का NameServer भी Change कर सकते हो।
दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको Free Domain Name कैसे ख़रीदे ये Post अच्छी लगी होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हो।