Facebook Account Disabled Hone Par Recover Kaise Kare

Facebook Account Disabled Hone Par Recover Kaise Kare





Facebook जो दुनिया की सबसे बड़ी Social Networking Site है। आजकल बहुत से लोग  facebook का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहें है। जैसे Fake Facebook Account बनाना, गलत और अश्लील चीज़े share करना। इन्हीं सब चीज़ों से Facebook को बचाने के लिए Facebook कुछ Fb id को disabled कर देता है ताकि facebook secure रह सके । 


लेकिन आपने तो कुछ गलत नहीं किया फिर भी आपकी Facebook Id disable हो गयी ऐसा क्यों ? 


दोस्तों हम जाने अनजाने में कुछ गलती कर बैठते है जो हमें Facebook पर नहीं करनी चाहिए। आइए मैं बताता हूँ ऐसी कौन सी चीज़े है जो आपको फेसबुक पर नहीं करनी चाहिए आप इन सब चीज़ों से जितना दूर रहेंगे आपकी Facebook ID उतनी ही Secure रहेगी।




Facebook Account Disabled क्यों होता है ?



1. लगातार अंधाधुन facebook posts पर likes, comments न करें।
2. किसी को लगातार message करते न रहे अगर सामने वाले कि तरफ से रिप्लाई नहीं आ रहा तो कुछ देर wait करें लगातार message करते रहने से facebook को लगेगा कि आप spam कर रहे है और वो आपकी id को disbaled कर देंगे।
3. facebook पर बार बार अपना Name Change करते न रहें और Stylish Fb ID के चक्कर मे बिल्कुल न पड़े। facebook ऐसे account को जल्दी disabled कर देता है।
4. Facebook पर Login करते समय Vpn Server का उपयोग ना करे। 


ये तो रही facebook account disable होने से बचने के उपाय।
अब बताता हूँ Facebook Account Disabled Hone Par Open Kaise Kare ?


दोस्तों अगर आपका Facebook Account Real है और Fb Account बनाते समय आपने Name और D.O.B सही डाला हुआ है तो आपका Facebook Account Recover हो सकता है लेकिन अगर आपने Fake Details दे कर  Fb Id बनाया था तो आप अपना Facebook Account Recover नहीं कर सकते है।


अगर आपने Facebook Account में Real Details दी है तो ये Facebook Account Recover करने की Trick आपके काम आने वाली है। 




Facebook Account Disabled Hone Par Recover Kaise Kare?



अपना disabled facebook account recover करने के लिए नीचे दिया हुआ ये Steps Follow करें। 


1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र का Data Clear कर दें।


Facebook Account Disabled Hone Par Recover Kaise Kare

2. Data Clear होने के बाद Browser को Restart करें और Facebook Open करके अपना fb id और password दे के log in करें।


Facebook Account Disabled Hone Par Open Kaise Kare




3. Log In होते ही आपको दिखेगा Your Facebook Account Has Been Disabled अब आपको New Tab Open करके नीचे दिया हुआ लिंक को Open करना है। Click Hare 

4. यह Link में आपको एक Form जैसा खुलेगा जिसमे Name, Email और ID Proof डालने का option रहेगा। 

Facebook Account Disabled Hone Par Recover Kaise Kare





5. आपको अपना सही सही Name और Email डालना है। ID Proof के लिए आप Aadhaar, PAN, Voter ID या driving lincense डाल सकते है। सारे Option भरने के बाद आपको Send पे क्लिक कर देना है।


Facebook की team आपकी informations को चेक करेगी और अगर आपने सब सही दिया होगा तो आपका Facebook Account 7 दिन के अंदर Recover हो जाएगा। Facebook Account Recover होने पर आपको email के द्वारा बता दिया जाएगा।


I Hope आप समझ गए होंगे कि Facebook Account Disabled Hone Par Recover Kaise kare और क्या क्या चीज़ें है जिनको Facebook पर करने से हमें बचना चाहिए।




अगर आपका इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप comment में पूछ सकते है और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply