इसलिए बहुत सारे लोग आज Entrepreneur बनना चाहते हैं और अपना खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं और सफलता हासिल करना चाहते हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो Entrepreneur सिर्फ इसलिए बनना चाहते हैं ताकि उनके पास पैसा हो गाड़ी हो बंगला हो लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो अपना बिजनेस शुरू कर के बहुत सारे गरीब लोगों को नौकरियां देना चाहते हैं और समाज से गरीबी दूर करना चाहते हैं।
इसीलिए दोस्तों आज हम आपको entrepreneurship के बारे में बतायेगे और Entrepreneur कौन होता है इसके बारे में भी बतायेगे।
Entrepreneur Meaning in Hindi
Entrepreneur को हिन्दी मे उद्यमी कहते हैं। और Entrepreneurship को हिन्दी मे उद्यमिता कहते है।
Entrepreneur क्या है? What is Entrepreneur in Hindi
दोस्तों जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के नीचे काम नहीं करना चाहता और अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है ताकि वह बंगला गाड़ी पैसा ज्यादा से ज्यादा कमा सके और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके वह Entrepreneur होता है।
Entrepreneur हर कोई Business करने वाला नहीं होता Entrepreneur वह होता है जो किसी भी काम को अपने दम पर शुरू करता है जो self made business man होता है वह Entrepreneur कहलाता है Entrepreneur कभी भी अपने भले के लिए नहीं सोचता एक Real Entrepreneur वह होता है जो अपने साथ सभी लोगो को लेकर चलता है और कुछ बड़ा करता है जिससे बहुत लोगो को रोजगार या मदद मिलती है।
Entrepreneurship क्या है? What is Entrepreneurship in Hindi
दोस्तों Entrepreneurship को हम ऐसे समझ सकते हैं कि हमने कोई भी एक आईडिया सोचा और हमने उस पर कार्य किया और कठिन परिश्रम के बाद हमें उसका फल मिलता है तो वह Entrepreneurship कहलाती है।
Dhirubhai Ambani का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि Entrepreneur कौन होते हैं।
इनमें से प्रत्येक व्यक्ति ऐसा है जिसने अपने एक आईडिया को कठिन परिश्रम और मेहनत से अपना व्यवसाय बनाया और फिर लोगों को नौकरियां दी ऐसे व्यक्तियों को हम Entrepreneur कहते हैं।
Entrepreneur कैसे बने? Entrepreneur Tips in Hindi
2. Quantity पर नहीं Quality पर ध्यान दें :- दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो हम Quantity पर ज्यादा ध्यान देते हैं जो कि गलत है हमें अपने प्रोडक्ट की Quality बढ़ानी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ सकें अगर हम Quantity पर ध्यान देंगे तो बिना Quality के कोई भी हमारा प्रोडक्ट नहीं खरीदेगा।
3. service :- दोस्तों अपने कस्टमर को इतनी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करो की लोग आपसे आपका प्रोडक्ट या सर्विस लेकर खुश हो जाये जिससे आपका व्यवसाय जरूर बढ़ेगा।
Example – आप सभी TechnicalBagle.com पर आकर blog पढ़ना पसंद करते हो क्युकी हम आपको quality content देते है जिसको पढ़ कर आपको अच्छा लगता है इसी तरह आपको भी अपने customer को quality प्रोडक्ट या सर्विस देनी चाहिए।
4. Customer की सुविधा :- दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो हमारे बहुत सारे पैसे खर्च होने लगते हैं जिसकी वजह से हम product quality को या फिर अपनी सर्विस को इतना अच्छा नहीं रख पाते जिससे कि एक बार के लिए तो कस्टमर हमारे साथ जुड़ जाता है लेकिन भविष्य में वह हमारे साथ नहीं जुड़ पाता तो इसलिए हमें सबसे पहले कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान करनी होगी अपने प्रोडक्ट की quality अच्छी रखनी होगी और सर्विस अच्छी प्रदान करनी होगी जिससे कि वह कस्टमर भविष्य में भी आपके साथ जुड़ पाए।
5. अच्छी टीम खुद पर विश्वास :- दोस्तों एक व्यवसाय को सफल बनाने के लिए आपको बहुत कठिन मेहनत करनी पड़ेगी और अपनी टीम को साथ लेकर चलना पड़ेगा यह ना सोचे कि हम कंपनी के मालिक हैं आपको भी उनसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप एक सफल Entrepreneur बन सकते हैं।
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको Entrepreneur Meaning in Hindi के बारे में बताया और Entrepreneur कैसे बने? इस बारे में भी बताया और आप किस तरहा एक सफल Entrepreneur बन सकते हो उस से सम्भंदित बाते बताई अगर आपको यह पोस्ट पसद आये तो comment में जरूर बताना।