DP की Full Form क्या होती है DP Meaning in Hindi

DP की Full Form क्या होती है DP Meaning in Hindi

दोस्तों क्या आप जानते है कि DP की full form क्या होती है और इसका अर्थ क्या होता है और DP का use क्यो किया जाता हैअगर आपके पास इन सब सवालों का
जवाब नही है तो आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम इस
 artical में आपको DP की पूरी जानकारी आसान भाषा मे
देने जा रहे है तो दोस्तों
 DP का मतलब  हिन्दी में जानने के लिए और DP से जुड़ी सारी जानकारी जानने के
लिए
 इस Artical को अंत तक पढ़े।
DP की full form “Display Picture” होती हैआसान भाषा में इसे आप Profile
Picture 
भी कह सकते
हो
 , friends ये DP शब्द almost 35-40 साल पुराना है इस शब्द का उपयोग जब से लोगो ने internet पर आपस मे Chat करना शुरु किया है तब से इस शब्द का उपयोग ज्यादा
किया जाने लगा है।
 
WhatsApp, Facebook और Instagram पर आज कल DP शब्द काफी ज्यादा famous हैदोस्तों आपने DP शब्द का उपयोग Whatsapp,
Facebook, 
Instagram, Twitter,
Tumblr 
और बहुत सी social
Networking Sites 
पर और अनेक अन्य  websites पर होते हुए देखा हि होगा , आपको ये तो पता हि होगा कि DP एक photo  होती है जो कि  Whatsapp,
Facebook, Twitter 
जैसी Website पर आपको देखने को मिलती है।
आपने देखा होगा कि जब कभी भी आप अपने Computer,
Laptop, Smartphone 
या PC में किसी की भी profile खोलते है , तो आपको उस व्यक्ति की DP मतलब Display
Picture 
दिखाई देती
है
, friends आप आपने मन मुताबिक Display Picture को आसानी से set कर सकते हैंऔर अगर आप चाहे तो अपनी dp पर आप अपनी photo या किसी की भी photos लगा सकते हो जैसे कि किसी पसंदीदा actor,
heroine 
या कोई flowers आदि

DP से क्या फायदा होता है? DP Full Form in Hindi

DP किसी भी social media या messaging
account 
के लिए उपयोग होने वाले तीन सबसे मुख्य कारण में से एक माना
जाता है.
 friends इसे हम NIP के नाम से जानते है
N :− Name (नाम)
I :− ID ( जैसे email,
Username, phone number 
आदि )
P :− profile picture और Display Picture
ये 3 Factors Social Media या Messaging के लिए बहुत ही आवश्यक माने जाते
है
क्योकि अगर हमें किसी भी व्यक्ति के बारे में इन तीनो में से किसी 2
factor 
के बारे
में पता होगा तो हम उस व्यक्ति को आसानी से पहचान सकते हैं



DP कितने प्रकार की होती है? DP Full Form




दोस्तों हर एक Social Media Website पर इस्तेमाल होने वाले Profile
Picture
को DP कहा जाता है। पर कुछ ऐसे social
media platform
है जिनकी वजह से DP शब्द बहुत ज्यादा Famous हो गया है जैसे-




1. WhatsApp Messenger App में इस्तेमाल होने वाली Profile
Picture
को WhatsApp DP
कहा जाता
है।
 


2.
 
Facebook पर इस्तेमाल होने वाली Profile
Picture
को भी Facebook DP
कहा जाता
है।
 


3.
Instagram
पर लगी
फोटो को
Instagram DP कहा जाता है पर जो Photos Instagram Account पर Share किये जाते है वह DP नहीं कहलाते है। 

DP Meaning in
Hindi

जो फोटो प्रदर्शित हो रही हैं या दिखाई दे रही है उसे हम DP कहते है। 
दोस्तों हमने इस Artical मे आपको DP की Full Form बताई है दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे
द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
 

This Post Has One Comment

Leave a Reply