आप सभी को कभी ना कभी अपने PC की screen को record करने की जरूरत तो पड़ी होगी पर आपको समझ नहीं आया होगा की में अपने PC की screen को कैसे record कर सकता हूँ।
तो आज में आपको इसलिए best screen recorder for pc के बारे में बताउगा और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
Best Screen Recorder For PC in Hindi
Camtasia software को download करने के लिए आप इसकी official website – techsmith.com पर जाकर Camtasia को download कर सकते हो।
Camtasia को download करने के बाद अपने PC या Laptop में इस software को install कर ले।
Computer की Screen Record कैसे करे?
1. PC या Laptop की screen record करने के लिए आपको सबसे पहले Camtasia software को open करना है।
2. अब left side में file वाले option को select करे और new recording पर click कर दे।
3. अब जैसे ही आप new recording वाले option पर click करोगे तो right side में एक screen recording का option आजायेगा अब आप record वाले option पर click करके अपने pc की screen को record कर सकते हो।
4. और PC की screen को record करने के बाद आप इसी software से recording को edit भी कर सकते हो। इस software में इतने सरे features होने की वजह से यह All in One software कहलाता है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको Best Screen Recorder For PC के बारे में बताया है अगर आपको इस पोस्ट से related कोई Question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते हो। और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी तो share जरूर करे।