Binod कौन है? और कैसे Viral हुआ – पूरी जानकारी

आप लोग भी जानना चाहते होंगे की ये Binod कौन है? और Binod इंटरनेट पर वायरल कैसे हुआ, तो आप लोग सही जगह आएं है। क्योकि आज कल जहा भी देखो (Facebook, Twitter, Instagram, YouTube) हर जगह बस Binod – Binod ही देखने को मिल रहा है।Binod वैसे ही वायरल हुआ है जैसे कुछ समय पहले JCB Machine वायरल हुई थी, और इस बार आया है Binod अब तो internet पर इसके नये नये memes share हो रहे है और कई youtuber और brand companies इसमें शामिल हो कर अपना फ़ायदा उठा रही है।

कुछ brand का नाम लिया जाये तो (Swiggy, Paytm, Netflix) आदि जैसी कपिनियो ने इस नाम का discount coupon तक निकल दिया है।

तो चलिए जानते है इसके पीछे का असली सच की क्यों ये इतनी जल्दी इतना popular हो गया है।


Binod कौन है?

हम सब जानते है की आज कल Binod शब्द इंटरनेट पर बहुत popular हो रहा है, सब यही जानने की कोशिश कर रहे है की Binod कौन है? तो पहले में ये बता देना चाहता हूँ की Binod एक व्यक्ति है जिसका असल नाम Binod Tharu है।

इनके नाम से एक youtube channel भी है लेकिन उस पर एक भी video published नहीं है।

अगर बात करी जाये तो यह बस अपना account का इस्तेमाल दूसरो की video को देखने और उनके comment section में जाके अपना नाम लिख देता है “Binod”

इस समय ये Binod इतना viral हो चूका है की हर जगह देखने को मिल रहा है (instagram, facebook, twitter etc.) यहाँ तक की अब अगर कोई भी youtuber अपनी कोई भी video publish कर रहा है तो उनके comments section में सभी लोग Binod ही लिख रहे है।

Binod Viral कैसे हुआ? – Why Binod is Trending


हाल ही में एक youtuber ने अपने channel (Slayy Point) पर video publish की थी जिसका Title – Why Indian Comments Section is Garbage (BINOD)? था और यह video देखते-देखते बहुत ही जल्दी viral हो गयी।

Slayy Point एक youtube channel है जिसपे Abhyudha नाम के शक्श दूसरो की video का roast करते है।

उन्होंने एक video बनाया था जिसमें बताया था की भारत के लोग comment section में कुछ भी लिख देते है जिसका कोई भी sense नहीं होता है।

वही पर एक comment था “Binod” जी हाँ, एक व्यक्ति ने अपने नाम को ही वहाँ पर लिख दिया था और हैरान करने वाली बात हुई की उस Binod comment पर भी 7 लोगो ने Like किया था।

यह video इतना viral हो गया की लोगो ने इस पर memes बनाना सुरु कर दिया और कुछ ही समय में ये Binod पुरे social media पर छाह गया।

Fake Viral News Behind BINOD


दोस्तों जैसा की आप जानते है की कोई भी चीज़ अगर viral होती है तो उसके पीछे की सच्ची कहानी को छोड़ कर कई fake कहानी (news) viral होना सुरु हो जाती है।

तो यहाँ पर इस Binod के पीछे भी एक fake news बनने लगी थी।

अभी हाली में Ayodhya में Ram Mandir के निर्माण के लिए Bhumi Pujan हुआ है तो उसमें एक पंडित जी थे उनका नाम Vinod Sastri था। तो कुछ लोगो द्वारा ये अफवा भी फैलाई जा राही थी की Binod का सिलसिला यही से सुरु हुआ है।

तो दोस्तों आप सबको ये बता दू की ऐसा कुछ भी नहीं है, ये सिर्फ एक अफवा थी।

Binod Memes

दोस्तों आज कल पुरे इंटरनेट पर Binod के नाम से कुछ इस तरहा के Memes वायरल हो रहे है जैसा आपको निचे एक Memes दिखाई गयी है। 

binod memes

 

Conclusion

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आप लोग को इस पोस्ट से पता चल गया होगा की Binod कौन है? और ये इतना viral क्यों हो गया है।

इससे पहले आप लोग ये सोच रहे होंगे की Binod के पीछे कोई बड़ा राज़ होगा पर ऐसा कुछ नहीं है ये सिर्फ एक video के वजह से इतना चर्चा में आ रहा है।

दोस्तों अगर आपका इस टॉपिक पर कोई भी सुझाव हो तो नीचे comment box में जरूरर share करे। या इस post से related कुछ भी पूछना हो तो जरूर पूछे।

Leave a Reply