आज हम बात करने वाले हैं कुछ Best Video Editing Apps के बारे में जिससे आप अपने android Phone में video editing कर सकेंगे और अपनी video को बहुत ही अच्छा effect और look दे सकेंगे। दोस्तों अगर आप YouTube पर डालने के लिए अपनी video edit करना चाहते है या फिर अपने personal video को edit करना चाहते हो तो आज में आपको Best Video Editing Apps For Android के बारे में बताउगा।
अगर आप Free Version का इस्तेमाल करते है तो आपकी Video में इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा बस आपकी Video पर उस app का watermark दिखाई देता है और अगर आप अभी Video Editing में Beginner है तो आप Free Version का ही इस्तेमाल कर सकते हो और जब आपको कुछ earning होने लगे तो आप उस app का paid version buy कर सकते हो।
क्योंकि अगर आप इस fild मे नये है तो हम आपको यही कहेंगे कि आप Paid apps के पीछे ना भागे अधिकतर apps आपको Free में available हो जाती है आप उन्हें Use करके अपनी Online Earning को बढा सकते है।
Best Video Editing Apps For Android – Top 10
1. Power Director (Best Video Editing Apps For YouTube)
video editing करने के लिए Power Director एक सबसे popular android app है और आज के समय मे ज्यादातर लोग जो की youtube और अन्य social media platforms पर Work करते है वह Power Director का ही उपयोग करते हैं। Power Director पर आप अपनी Video को Trim, Crop और Reorder भी कर सकते हो जिससे आप अपनी मर्जी से Video को जैसा चाहो वैसा Adjust कर सकते हो इसके साथ इस app मे आपको बहुत सारे Effects देखने को मिल जाते हैं जिससे की आप अपनी Videos में Effects का भी उपयोग कर सकते है।
वैसे तो यह एक paid editing app है लेकिन आप इसको free मे भी use कर करते है लेकिन अगर आप इसका paid version use करते है तो आपको बहुत सारे new feature देखने को मिलेंगे लेकिन हम तो यही कहेगे की आपको पहले इसका free trial ले लेना चाहिए।
2. Action Director Video Editor (Best Video Editing Apps)
Action Director Video Editor भी एक Best Video Editing App है और यह अब Android App में भी Available है। इस App के जरीये आप Video Clip को आसानी से Drag & Drop कर सकते हैं और उनको अपने According Edit करके Render भी कर सकते है।
जब भी आप Action Director Video Editor App का उपयोग करते हैं तो आपको Different Facilities मिलती है जैसे : Add your Music on Video, Trim or Cut Video, Enter Text और Slow Motion Effect भी आप अपनी Video पर Apply कर सकते हैं जिससे आपकी Video को एक Classic Look मिलता है।
3. FilmoraGo – Free Video Editor (Best Video Editing Apps)
Filmora Video Editing के लिए सबसे जयादा Popular App है और अधिकतर YouTuber Filmora का हि उपयोग करते हैं और अब FilmoraGo Android google play store पर भी Available है जो की बिलकुल Free है आप FilmoraGo को Download करके अपनी video को edit कर सकते हो जब भी आप FilmoraGo का उपयोग करते हैं तो आप अपनी Videos को बड़ी आसानी से Trim or Cut कर सकते हैं, Music भी Add कर सकते हैं, Transition Add कर सकते हैं और बहुत कुछ है जो की आप अपनी Videos पर कर सकते हैं।
4. Free Video Editor (Best Video Editing Apps)
जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक Free Best Video Editing App है जिससे आप अपनी Video को Cut, Trim, और Music को Add कर सकते हो और इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects देखने को मिल जाते हैं इससे आप Video पर Emoji और Text भी Add कर सकते हैं।
5. Kine Master (Best Video Editing Apps For YouTube)
Kine Master एक बहुत ही famous और Useful Video Editing App है जिसमें आपको Audio, Video और Images को Timeline पर Import करने के लिए अलग-अलग Layers मिल जाती हैं जिससे आप अपनी Videos को बहुत ही अच्छी तरह से Edit कर सकते हो।
Free में Use करने पर आपको थोड़े कम Limited Features ही मिलते हैं लेकिन अगर आप $4.99 per Month Pay करते हैं तो आपको बहुत सारे new Features मिल जाते हैं जो की आपकी Video Editing को आसान बना देते है।
6. Quik (Best Video Editing Apps)
Quik एक New Generation Free Video Editing App है जहाँ पर आप 50 से भी ज्यादा Photos और Videos को Use करके editing कर सकते हैं इस App में वह सब कुछ है जो कि एक Best Video Editing App में होना चाहिए आप आसानी से अपनी Video को Trim, Crop और Music Add कर सकते है यह बहुत ही powerfull app है जिससे आप next level editing कर सकते हो यह google play store मे free मे उपलब्ध है।
7. Movie Maker Filmmaker (Best Video Editing Apps)
Movie Maker Filmmaker – यह Best Editing Android App है यह अभी तक का सबसे Best Video Editing Apps है क्योंकि इस App से आप video को आसानी से Trim, Crop और Reorder कर सकते हैं। इसके साथ हि इसमे आप Video Effects की Variety Available है जिससे आप अपनी Video को बहुत ज्यादा Effective बना सकते हो और साथ ही इस App को Use करने पर आप Custom Filters को भी Create कर सकते हो, इस Android App मे कुछ Bug Issues है जिसकी वजह से इसका ज्यादा Use नहीं किया जाता है लेकिन फिर भी यह एक Best Video Editing App है।
8. Viva Video (Best Video Editing Apps)
Viva Video Android App एक बहुत पुराना और Powerful Video Editor App है जिससे आप अपनी Video को Trim, Crop और Adjust कर सकते हैं। इसमे सबसे ख़ास बात यह है कि जब आप इस App को Use करते है तो आपको 200 से अधिक Video Filters और Effects देखने को मिल जाते हैं जिनसे आप
अपनी Video को एक Amazing Look दे सकते है।
अपनी Video को एक Amazing Look दे सकते है।
यह एक Paid editing App है और अगर आप इसे Free में Use करते हैं तो आपकी Video पर WaterMark देखने को मिल जाता है जिसको Remove करने के लिए आपको Paid Version Use करना होगा आप $ 3.99 में इस App को Purchase कर सकते हैं।
9. Funimate Video Effects Editor (Best Video Editing Apps)
Funimate यह भी एक Free Video Editor App है जो की बहुत ही ज्यादा famous है लेकिन इस App के जरिए आप सिर्फ Images या Videos पर Music Add कर के उन्हें बेहतर बना सकते हैं और अगर आप इस App से Advanced level Video Editing करना चाहते हैं तो यह App आपके लिए बिलकुल भी नहीं है।
10. Adobe Premiere Clip (Best Video Editing Apps)
जब भी हम Best Video Editing Apps के बारे में बात करते हैं तो Adobe Premier Clip का नाम जरूर सुनने को मिलता है क्योंकि यह सबसे Popular, Useful और free Android App है और अधिकतर लोग इसी App का Use करते है अपनी video को edit करने के लिए।
Adobe Premier Clip एक free Android App है जिससे आप Video को Trim, Crop और Adjust कर सकते हैं इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects भी देखने को मिल जाते हैं जिन्हे आप बड़ी ही आसानी से Use कर सकते है जिसे Use करने के लिए आपको पैसे देने की भी जरुरत नहीं होती है।
दोस्तों आज हमने कुछ Best Video Editing Apps को देखा दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे।