PUBG के Best Alternative Games खेलकर PUBG भूल जाओगे।

PUBG Game Ban हो जाने के बाद बहुत से लोगो को बुरा लग रहा होगा क्युकी इस गेम को रोज़ रोज़ खेलने की आदत सी हो गयी थी। यहाँ पर में आपको कुछ best pubg alternative games के नाम बताऊंगा जिसको आप PUBG banned होने के बाद भी खेल सकते है।

यह सभी गेम्स PUBG तो नहीं पर PUBG की तरह ही multiplayer survival games ही होंगे जिसको आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल पाओगे।

Call of Duty: Mobile

 


दोस्तो जैसा की आप जानते होंगे की Call of Duty एक बहुत पुरानी franchise है जिसके गेम आप लोग ने अपने PC पर खेले ही होंगे और अब COD – Call of Duty आप अपने मोबाइल फ़ोन पर भी खेल सकते हो।

Call of Duty एक आर्मी बेस्ड multiplayer गेम है जो इस टाइम PUBG के बाद बहुत खेला जा रहा है। इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ या फिर random players के साथ खेल सकते है। इसका जो battle royal होगा वो 100 खिलाड़ियों का होगा और साथ में ही इसमें 12 अलग अलग MAP भी देखने को मिलेंगे और यह Best PUBG Alternative Game है।

COD में आपको अलग अलग game modes भी देखने को मिलेंगे यानि की यहाँ पर आप battle royal भी खेल सकते है और साथ में ही TDM भी देखने जो को मिल जायेगा। अब इस गेम के graphics को देखा जाये तो वो बहुत ही कमाल के है और इसको खेलते वक़्त सब कुछ realistic सा लगता है। अगर बात की जाये इस गेम के साइज की तो यह 1.5 GB का गेम है इस Game को आप playstore से आसानी से download कर सकते है।

Free Fire Battleground



PUBG के जाने के बाद Free fire एक ऐसा गेम है जो लगभग उसी की तरह है। यहाँ पर भी आप को PUBG के जैसे एक Island पर उतरा जायेगा जहा पर आपको लूट करनी होगी और अपनी team के साथ या solo खेल कर दुश्मनो के खिलाड़ियों को मारते हुए आखिरी तक ज़िंदा रहना होगा।

इस गेम में PUBG के मुकाबले आपको एक बार में 100 खिलाड़ियों की जगह केवल 50 लोग ही मिलेंगे क्युकी इसका map का आकार PUBG के मुकाबले छोटा है।

वैसे इस गेम को आप कम RAM वाले फ़ोन में भी चला सकते है और इसके लिए सिर्फ 580 MB की internal storage की जरूरत होती है।

Free fire को आप playstore से फ्री में download कर सकते हो और गेम का आनंद ले सकते हो।

अगर देखा जाये तो इसमें सब कुछ PUBG जैसा नहीं है पर अगर आप कोई PUBG जैसा multiplayer shooting game का लुफ्त उठाना चाहते है तो यह गेम सबसे बेहतर है और इसको अब तक 100 millions लोग download कर चुके है। यह गेम भी Best PUBG Alternative Game है।

Hopeless Land: Fight for Survival

अगर आप कोई ऐसा गेम खोज रहे हो जो PUBG जैसा ही सर्वाइवल गेम हो पर उसका साइज कम हो तो आप Hopeless Land को खेल सकते हो। देखा जाये तो यह गेम केवल 300 MB का है और इतना कम साइज का होने के बाद भी इसके graphics & controlling कमाल की है।

अगर आप के फ़ोन की RAM 2GB से काम है और आप PUBG जैसा मज़ा लेना चाहते है तो ये बहुत अच्छा ऑप्शन है।

ScareFall: The Royal Combat

यह गेम कम MB में PUBG का alternative गेम है। इस गेम में भी आपको helicopter से किसी island पर उतरा जायेगा जहा पर आपको मिला के 100 लोग होंगे और सब को मार के आपको ज़िंदा रहना होगा।

इस गेम को नवंबर 2017 में में launch किया गया था और इसके अब तक 1 million से ज्यादा downloads हो चुके है।

Upcoming PUBG alternative game 2020 (FAU-G)

इस गेम का जीकर हाल ही में PUBG और 117 apps को ban होने के बाद ही किया गया है। जैसा की (FAU-G) का फुल फॉर्म Fearless and United Guard है जो की भारत में बनाया गया है। अभी फ़िलहाल इस गेम के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है की यह गेम कैसा होगा, इसमें हमको क्या देखने को मिलेगा और ये सिर्फ mobile तक ही सिमित रहेगा या PC पर भी खेलने को मिलेगा।

 

इस गेम का promotion बॉलीवुड के अभिनेता Akshay Kumar ने अपने Twitter account से किया है और साथ में ये भी लिखा है की यह अपना 20% का revenue भारत सरकार के (Bharat ke Veer Fund) में donate करेगी। ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े। FAUG Game Launch Date in India

List of PUBG Alternative Games

1) Rogue Agents: Online TPS Multiplayer Shooter
2) Shadow Gun legends
3) Last Land of Survival: Unknown 15 Days
4) Clash of Clan
5) Battle Prime: Mobile Hero Shooting Team Action FPS


Conclusion –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसद आयी होगी इस पोस्ट में मैंने आपको Best Games For Android के बारे में जानकारी बताई है। और यह सभी गेम PUBG के Alternative Games है, देखा जाये तो यह सभी गेम्स बिलकुल PUBG जैसे तो नहीं है पर आप इनको PUBG ban होने के बाद खेल सकते है।

अगर आप लोग भी PUBG alternative games जानते हो जो इस पोस्ट में न शामिल हो तो उसको comment box में जरूर share करे।

Leave a Reply