Top 5 Best Photo Editing Apps For Android in Hindi

दोस्तों आज में आपको Best Photo Editing Apps For Android के बारे मे बताउगा। इससे उन लोगो को बहुत फायदा होने वाला है जो लोग photos click करने के बहुत ही शौकीन है। आज की Smart दुनिया में smart phones की सख्या बढ़ती ही जा रही है आज के time मे लगभग सभी के पास smartphone है। Smart phone के फायदे बहुत ज्यादा है जिससे की आपका काम बहुत हद तक आसान हो जाता है। ऐसे मे हम आज आपको Best Photo Editing Apps के बारे मे बताने जा रहे है जिससे आप अपने photo को ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन बना सकते है।

जब से smart phone का चलन दुनिया में आया है तब से लोग photos, selfies ज्यादा लेने लगे है क्योकि आजकल आप photo editing apps के जरिये अपने photo को जैसा चाहे वैसा रूप दे सकते है। photo editing apps में बहुत सारे features होते है जिससे आप अपने फोटो को जैसा चाहे वैसा बना सकते है। 

Best Photo Editing Apps For Android in Hindi – Top 5


दोस्तों वैसे देखा जाए तो photo Editing की बहुत सारी application है लेकिन उनमें से जो सबसे बेहतरीन है वो हम आपको बताएँगे और ये वो apps है जिनके कमाल के features के कारण लोग उनका इस्तेमाल बार- बार करते है। तो आइये दोस्तों अब हम जानते है Best Photo Editing Apps For Android के बारे में। 


Picsart

यह बहुत ही popular app मे से एक है। google play store पर इस aap को 8 million लोगो ने पसंन्द किया है साथ ही इस app को 4.5 rating मिला है इसके बेहतरीन features का इस्तेमाल करने के लिए। Google Play Store से आप इस aap को आसानी से download कर सकते है।


Picsart मे बहुत से unique features है जो की इसको अलग बनाती है। इसके Editing function से pics को आप बहुत सारे different effects दे सकते है साथ ही साथ इसमे collages की feature भी मौजूद है 
Piscart को कुछ features unique बनाती है जैसे की  Drawings हो गया जिसमें आप तरह – तरह के paintings कर सकते है। किसी भी pics के background को भी आप change कर सकते है इसमे बहुत  अच्छे – अच्छे backgrounds भी मौजूद है।

इस app में आपको पहले से ही कुछ photos दी हुई होती है जिससे की आप edit करके piscart मे ही share कर सकते है जो की आपको किसी भी दूसरे app मे ये देखने को नहीं मिलेगी Piscart में कुछ paid stickers भी दिए हुए है तथा कुछ फ्री stickers भी मोजूद हैं आप इनको जैसा चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते हो इसमें एक ऐसा features भी है जिसमे Piscart कुछ challenges को load करता है और वो आप जीत भी सकते है यह बहुत interesting होता है। जिस वजह से यह Best Photo Editing Apps For Android में से एक है। 



Snapseed


Snapseed एक बहुत अच्छा best photo editing app है। अगर हम Piscart और Snapseed दोनों की तुलना करे तो Snapseed इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है। इस app को आप बहुत ही आसानी से play store से download कर सकते हो। इस app में पहले से ही बहुत सारे different types के effects है जिससे की आप अपने images को एक अच्छा look दे सकते है।

Snapseed की खासियत यह है की इस app में आपको बहुत से tools मिलते है। जैसे tune image, Details, Crop, Rotate, Perspective, White Balance, Brush आदि शामिल है जो इस app को best photo editing apps for android बनता है। इसका एक खास feature यह भी है की आप अपने pics को edit करने के बाद direct Snapseed से export कर सकते हैं।



Adobe Photoshop Fix


Adobe Photoshop Fix App ये बहुत पुरानी और बेहतरीन app में से एक हैं। इसे लोग real Photoshop के जैसे ही use करते हैं। इस app को भी आप free में डाउनलोड कर सकते हैं। आइये इसके कुछ खास features के बारे में जानते हैं।

Adobe Photoshop Fix से आप images में जान डाल सकते हैं बहुत सारे special tools आपको इसमें नजर आयेगे जैसे wrap, swell, twirl, reconstruct आदि। जिनकी help से आप अपनी photos को बहुत अच्छा look दे सकते है Image को edit के बाद direct cloud में save कर सकते हैं।

अपनी Image से आप कुछ भी पूरी तरह से hide कर सकते हैं और अपने hair के color, retina color size तथा face के कलर को भी change किया जा सकता हैं। एक खास feature जो आपको किसी और Best Photo Editing app मे नहीं मिलेगा वो हैं editing tutorials जिससे आप सिख सकते हैं की इसके features को कैसे use करना हैं।

 


After Focus

After Focus App सभी app में से बिलकुल अलग हैं क्योकि यह इस app का specific feature हैं। जोकि बाकि सभी photo editing से बिलकुल अलग हैं। इस app को भी आप आसानी से अपने smartphone पर google play store से download कर सकते हैं।

After Focus का एक specific काम यह है की ये app object को focus करने का काम करता हैं। DSLR जैसीं photos आप इस app से ले सकते हैं। और Images Blur करने के लिए special features इस app में आपको दिखाई देगी जिसे आप बहुत ही आसानी से use कर सकते हैं। यह अपने आप में एक different type की Best Photo Editing App For Android है। 



Fabby

Fabby Editing app भी बेहतरीन app में से एक हैं। इस app को भी काफी लोगो ने पसंद किया हैं। Fabby app की खास बात यह हैं की आप इसकी help से DSLR Camera जैसी photos खींच सकते हैं। इसमें blur tool के जरिये आप अपने pic को DSLR Camera जैसा Effect दे सकते हो।  यह भी एक Best photo Editing Apps है। इस app में different background option हैं जिससे आप photos को बेहतरीन look दे सकते हैं। 




दोस्तों आज हमने Top 5 Photo Editing Apps For Android के बारे में पढ़ा हमें आशा है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Leave a Reply