आप फिक्र मत किजिए दोस्तों आज हम आपको बतायेगे कि आप किस तरह अपने मोबाइल फोन से अपना bank balance check कर सकते हैं जिससे आपको bank की लाइन मे नही लगना पड़ेगा जिससे आपका time और पैसा दोनों बचेगा।
नोट:- जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस आप चेक करना चाहते है वो बैंक आपके उसी phone number से registered होना चाहिए जिसका आप बैलेंस चेक करना चाहते है
आप हमारे निचे बताये गए सभी steps को follow किजिए जिससे आप जान जाओगे कि आप किस तरह अपने मोबाइल फोन से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
How to Check Bank Account Balance on Phone
दोस्तों अगर आपके पास keypad phone है तो आप USSD CODE की सहायता से अपने bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास smartphone है और आपकी net banking on है तो आप balance के साथ साथ और भी bank details जैसे की अपने bank account को update कर सकते हैं और bank राशि के बारे में भी जान सकते हैं।
पहले हम आपको बताते हैं कि आप अपने साधारण mobile phone से किस तरह bank balance check कर सकते हो
Phone से Bank Balance Check कैसे करे :- दोस्तों में आपको बताता हूँ कि किस तरह आप अपने keypad वाले mobile phone से अपने bank का balance जान सकते हो।
यह पढ़े: CV Full Form in Hindi – CV और Resume में क्या अंतर होता है?
जिस तरह आप अपना mobile recharge देखते हो उसी तरह से आपको अपना bank balance देखना होता है में नीचे कुछ USSD CODE बता रहा हूँ, जिससे आप अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि आप ये USSD Code उसी phone में dial करना है जो number आपके bank account से link या registered हो।
All Indian bank balance check USSD Codes List:-
*99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank
*99*41# – State Bank of India ( SBI)
*99*44# – ICICI Bank
*99*42# – Punjab National Bank
*99*45# – AXIS Bank
*99*46# – Canara Bank
*99*48# – Bank of Baroda
*99*49# – IDBI Bank
*99*47# – Bank Of India
*99*50# – Union Bank of India
*99*53# – Oriental Bank of Commerce
*99*49# – IDBI Bank
*99*51# – Central Bank of India
*99*54# – Allahabad Bank
*99*58# – Indian Bank
*99*71# – Punjab and Sind Bank
*99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative
*99*89# – Hasti Co-Operative Bank
*99*86# – Bhartiya Mahila Bank
*99*84# – Saraswat Bank
*99*83# – NKGSB Bank
*99*78# – DCB Bank
*99*74# – South Indian Bank
*99*72# – Federal Bank
*99*69# – IndusInd Bank
*99*66# – Yes Bank
*99*80# – Nainital Bank
*99*83# – NKGSB Bank
*99*78# – DCB Bankदोस्तों इन USSD codes की सहायता से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने bank balance का पता आसानी से लगा सकते हैं यह सभी Indian bank balance check tool free number है।
Net banking से Bank Account Balance Check कैसे करे?
दोस्तों अब में आपको बताऊंगा कि Net Banking क्या है? और हम net banking से किस तरह अपने bank account कि details पता कर सकते हैं।
Net banking :- दोस्तों यह एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से हम bank balance जान सकते हैं सारे tranjection बिल भुगतान अपने account कि सारी जानकारी ले सकते है।
Net banking का उपयोग कैसे करे?
दोस्तों net banking का उपयोग करने के लिए आपको अपने bank मे जाकर अपने bank account कि net banking on करवानी होती है जब आप इसे active करवाते हैं तो आपको एक username Or password दिया जाता है।
अब आपको Net banking की application अपने phone में install करनी है और फिर आपको उस एप्लीकेशन को Open करने के बाद उसमे आपसे username और password पूछा जायेगा आपको सारी information दे देनी है।
यह पढ़े: MMS का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? MMS Full form in Hindi
उसके बाद आपका account आपके सामने open हो जाएगा अब आप Net Banking की मदद से अपना Bank Balance Check कर सकते हो।
दोस्तों आज हमने पढ़ा कि हम अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने bank balance की जानकारी किस तरह से निकाल सकते हैं साथ ही हमने देखा कि net banking क्या होता है और इसका उपयोग हम किस तरह से कर सकते हैं।